VIDEO: सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अमावस्या पर पूरी रात होगी पूजा - Ramgarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
कार्तिक आमावस्या पर काली पूजा के मौके पर देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर (Rajrappa Maa Chhinnamastika Temple) श्रद्धालुओं के लिए पूरी रात खुला रहता है. मां का यह मंदिर तंत्र साधना और सिद्धि के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कार्तिक अमावस्या पर साधक यहां पहुंचकर मंदिर परिसर में साधना करते हैं. वहीं कई साधक आसपास के जंगलों में एकांत में गुप्त रूप से तंत्रमंत्र सिद्धि के लिए साधना करते हैं. कार्तिक अमावस्या, दीपावली और काली पूजा के अवसर पर रामगढ़ जिला के रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगे लाइट, फूल और बैलून से सजाया गया है. जिसके कारण छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर लोगों को और भी आकर्षित कर रहा है. काली पूजा के मौके पर देशभर के साधक और श्रद्धालुओं का रजरप्पा मंदिर में जुटान होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST