शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का अंदाज निराला, स्कूल जा रहे छात्रों का बढ़ाया हौसला - Bokaro News
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto ) अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार जगरनाथ महतो ने अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के व्यक्तिगत कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान विद्यालय जा रहे छात्र छात्राओं को अपनी गाड़ी का शीशा उतार कर हाथ हिलाते हुए उत्साहवर्धन कर हौसला अफजाई किया (Jagarnath Mahto waving hands to students). वहीं छात्र छात्राओं ने भी हाथ हिला कर मंत्री का अभिवादन किया. मंत्री के इस एक्टिविटी को जिन लोगों ने भी देखा उन्होंने मंत्री के सरल स्वभाव की प्रशंसा की. वहीं, मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता को बरकरार रखने का एक संदेश दिया. मालूम हो मंत्री के ऐसे क्रियाकलापों की चर्चा क्षेत्र में आम रहती है. जिससे मंत्री जगरनाथ महतो यहां चर्चा में बने रहते हैं. जनता के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखने के कारण ही उन्होंने डुमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने में लगातार चौथी बार सफलता पाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST