VIDEO: पतरातू के किरिगढ़ा पहाड़ी में लगी भीषण आग - पतरातू की खबरट
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़: पतरातू प्रखंड के वन क्षेत्र किरिगढ़ा पहाड़ी में भीषण आगलगी की घटना हुई है. महुआ चुनने आए ग्रामीणों पर आग लगाने का शक व्यवक्त किया जा रहा है. जंगल में काफी तेजी से आग फैलने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से वन विभाग के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई. बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें कि इससे पहले भी पतरातू प्रखंड क्षेत्र के बटुका, टोकीसूद के पहाड़ियों , शाहीटांड़ के जंगलों के साथ इससे पहले तालाटांड़, उचरिंगा प्रखंड से सटे पिठौरिया घाटी के पहाड़ियों में भी आग लगी की घटना हो चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST