धनबाद बीसीसीएल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, पावर प्लांट को नहीं भेजा जा सका कोयला - train accident in dhanbad
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद बीसीसीएल के एरिया 9 -10 सीके साइडिंग में ट्रेन एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. यहां कोयला लोड ट्रेन के 4 वैगन बेपटरी हो गए. इस कारण कोडरमा के हीरोइन पावर प्लांट के लिए ले जाया जा रहा कोयला नहीं भेजा जा सका. सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वैगन को पटरी पर ले आए. बता दें कि कोयला लोड ट्रेन में 59 वैगन थीं, इससे पावर प्लांट के लिए कोयला ले जाया जा रहा था. इसी बीच ट्रेन के 4 वैगन पटरी से उतर गए. इसके कारण दूसरी ट्रेन भी लोड नहीं की जा सकी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST