चाईबासा: जिला में गुवा थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नुईया गांव में देर शाम को महिलाओं ने बाल विवाह, बाल श्रम, डायन बिसाही को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाएं एवं पुरुषों को जागरुक किया.
इसे भी पढ़ें-स्ट्रॉबेरी उत्पादन के बाजारीकरण का शुभारंभ, डीसी-एसपी ने किसानों को किया प्रोत्साहित
महिलाओं ने यह जागरूकता रैली नुईया फॉरेस्ट गेट से लेकर मुंडासाईं, ईचागुटू, करवा बस्ती, रूंगटा कॉलोनी से होते हुए नुईया विद्यालय में समाप्त किया. इस दौरान गांव के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने और लड़कियों की शादी 18 साल के बाद ही करने, बाल तस्करी रोकने एवं बच्चों से बालश्रम नहीं कराने, गांव में डायन कुप्रथा को रोकने को लेकर नारे लगाए. साथ लोगों को कानून की पूरी जानकारी दी गई.
इसके अलावा महिलाओं ने ग्रामीणों को शपथ लिया दिलाई, जिसमें बाल विवाह, बाल श्रम, डायन कुप्रथा, बाल तस्करी रोकना अति आवश्यक है और इसके प्रति सभी सजग रहेंगे. इस मौके पर पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमूनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य पदमा केसरी, नोवामुंडी ब्लॉक के पीएलबी दिल बहादुर, ग्राम वॉलिंटियर गीता छेत्री, फूल कुमारी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं.