ETV Bharat / state

चाईबासाः शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार - चाईबासा में दुष्कर्म के मामले

चाईबासा में शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता के आवेदन के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

molestation case in chaibasa
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:37 AM IST

चाईबासा: जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती से शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए युवक मोहम्मद कासिफ अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें युवती ने बताया है कि वह गोइलकेरा थाना क्षेत्र में रह रही है. मोहम्मद कासिफ अली से पिछले तीन वर्ष पहले उसकी जान पहचान हुई थी और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. उसी समय से युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. वहीं, युवती ने एक बच्चे को भी जन्म दे दिया. युवती बार-बार शादी के लिए जिद करती रही, लेकिन मोहम्मद कासिफ टाल मटोल करता रहा और बाद में शादी कर लेंगे कह कर टाल दिया करता.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: 22 घंटे से तेज बहाव में फंसे मछुआरे को एनडीआरएफ ने निकाला, प्रशासन ने ली राहत की सांस

युवती के साथ की मारपीट

सोमवार को मोहम्मद कासिफ ने शादी से इनकार करते हुए युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद युवती ने जगन्नाथपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. थाना प्रभारी ने युवती के दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के शस्त्र बल के साथ जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चाईबासा: जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती से शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए युवक मोहम्मद कासिफ अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें युवती ने बताया है कि वह गोइलकेरा थाना क्षेत्र में रह रही है. मोहम्मद कासिफ अली से पिछले तीन वर्ष पहले उसकी जान पहचान हुई थी और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. उसी समय से युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. वहीं, युवती ने एक बच्चे को भी जन्म दे दिया. युवती बार-बार शादी के लिए जिद करती रही, लेकिन मोहम्मद कासिफ टाल मटोल करता रहा और बाद में शादी कर लेंगे कह कर टाल दिया करता.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: 22 घंटे से तेज बहाव में फंसे मछुआरे को एनडीआरएफ ने निकाला, प्रशासन ने ली राहत की सांस

युवती के साथ की मारपीट

सोमवार को मोहम्मद कासिफ ने शादी से इनकार करते हुए युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद युवती ने जगन्नाथपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. थाना प्रभारी ने युवती के दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के शस्त्र बल के साथ जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.