ETV Bharat / state

चाईबासाः युवती ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप - चाईबासा में फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या

चाईबासा में रविवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

suicide case.
युवती ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:12 PM IST

चाईबासा: रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

युवती ने की आत्महत्या.

दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप
मयुरभंज के दुंदू शरीफ गांव की रहने वाली सरिता प्रधान की शादी तीन साल पहले केंदो गांव के प्रवीर प्रधान के साथ हुई था. शादी के छह माह के बाद ससुराल पक्ष के लोग सरिता से दो लाख रुपये और एक बुलेट गाड़ी की मांग कर रहे थे. साथ ही सरिता की सास विनोय देवी और जेठानी रुपोशनी देवी उससे मारपीट भी करती थी. मारपीट होने पर सरिता अपने मायके मयुरभंज वापस आ गयी थी, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. दोनों पक्षों के द्वारा समक्षौता के बाद सरिता फिर से ससुराल में रहने लगी थी. वहीं छह माह बीत जाने पर फिर से सरिता के ससुराल वाले मारपीट करने लगे थे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः बरही में कोरोना से पहली मौत, प्रशासन ने मृतक के घर का किया बैरिकेटिंग

ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप
मृतका की मां केतकी दतो ने बताया कि रविवार को सरिता का फोन आया था और शाम 7 बजे उसकी मौत की सूचना मिली. बेटी के ससुराल वाले हमेशा पैसा मांगते थे, साथ ही साथ उसके साथ मारपीट भी किया करते थे, जिसमें बेटी की सास, जेठानी और दामाद भी शामिल हैं. दुदूशरीफ के मुखिया इंतखाब आलम ने भी मृतका के ससुराल वालों के ऊपर आरोप लगाया कि हमेशा दहेज की मांग को लेकर लड़की के साथ मारपीट की जाती थी. दोनों पक्षों में समक्षौता भी कराया गया था. उसके बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था. हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. मृतका का पति प्रवीर प्रधान ने बताया कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है. समक्षौता के बाद सब कुछ ठीक था. उसके घरवालों ने फोन कर बताया कि सरिता ने आत्महत्या कर ली है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
हालांकि, उक्त 21 वर्षीय महिला की मौत के मामले को लेकर उसके मायके वालों ने साफ तौर पर कहा है कि उनके दामाद और उनके परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम करवा कर शव को अतिंम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा.

चाईबासा: रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

युवती ने की आत्महत्या.

दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप
मयुरभंज के दुंदू शरीफ गांव की रहने वाली सरिता प्रधान की शादी तीन साल पहले केंदो गांव के प्रवीर प्रधान के साथ हुई था. शादी के छह माह के बाद ससुराल पक्ष के लोग सरिता से दो लाख रुपये और एक बुलेट गाड़ी की मांग कर रहे थे. साथ ही सरिता की सास विनोय देवी और जेठानी रुपोशनी देवी उससे मारपीट भी करती थी. मारपीट होने पर सरिता अपने मायके मयुरभंज वापस आ गयी थी, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. दोनों पक्षों के द्वारा समक्षौता के बाद सरिता फिर से ससुराल में रहने लगी थी. वहीं छह माह बीत जाने पर फिर से सरिता के ससुराल वाले मारपीट करने लगे थे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः बरही में कोरोना से पहली मौत, प्रशासन ने मृतक के घर का किया बैरिकेटिंग

ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप
मृतका की मां केतकी दतो ने बताया कि रविवार को सरिता का फोन आया था और शाम 7 बजे उसकी मौत की सूचना मिली. बेटी के ससुराल वाले हमेशा पैसा मांगते थे, साथ ही साथ उसके साथ मारपीट भी किया करते थे, जिसमें बेटी की सास, जेठानी और दामाद भी शामिल हैं. दुदूशरीफ के मुखिया इंतखाब आलम ने भी मृतका के ससुराल वालों के ऊपर आरोप लगाया कि हमेशा दहेज की मांग को लेकर लड़की के साथ मारपीट की जाती थी. दोनों पक्षों में समक्षौता भी कराया गया था. उसके बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था. हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. मृतका का पति प्रवीर प्रधान ने बताया कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है. समक्षौता के बाद सब कुछ ठीक था. उसके घरवालों ने फोन कर बताया कि सरिता ने आत्महत्या कर ली है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
हालांकि, उक्त 21 वर्षीय महिला की मौत के मामले को लेकर उसके मायके वालों ने साफ तौर पर कहा है कि उनके दामाद और उनके परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम करवा कर शव को अतिंम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.