ETV Bharat / state

देवर ने भाभी को डायन बता तीर से किया हमला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - भाभी को बताया डायन

Woman attacked by calling her witch. चाईबासा में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी को डायन बताकर उसके उपर तीर चला दिया. तीर महिला की छाती में लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Witchcraft in Chaibasa
Witchcraft in Chaibasa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 3:29 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंजिया में डायन का आरोप लगा कर 33 वर्षीय महिला को छाती में तीर मार कर जख्मी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शंकर आल्डा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.

महिला को तीर मारे जाने की वारदात के बाद उसके पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज मामले में पति ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी सब्जी बनाने के लिए पानी लाने चपाकल गई थी. वहां उसके चचेरे भाई ने उसे तीर मार दिया. चचेरे भाई से पूछने पर उसने बताया कि तुम्हारी पत्नी डायन है, उसने उसके पिता को एक साल से बीमार कर रखा है. यही नहीं इतना कहने के बाद उसके चचेरे भाई ने उसकी पत्नी को जान से मारने के लिए कुल्हाड़ी उठा लिया. हालांकि बड़ी मुश्किल से उसने अपनी पत्नी को उससे बचाया.

महिला के पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को घर में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया ताकि उसका भाई उसे किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचा सके. इसके बाद उसने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी. मामनले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ के बार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंजिया में डायन का आरोप लगा कर 33 वर्षीय महिला को छाती में तीर मार कर जख्मी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शंकर आल्डा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.

महिला को तीर मारे जाने की वारदात के बाद उसके पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज मामले में पति ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी सब्जी बनाने के लिए पानी लाने चपाकल गई थी. वहां उसके चचेरे भाई ने उसे तीर मार दिया. चचेरे भाई से पूछने पर उसने बताया कि तुम्हारी पत्नी डायन है, उसने उसके पिता को एक साल से बीमार कर रखा है. यही नहीं इतना कहने के बाद उसके चचेरे भाई ने उसकी पत्नी को जान से मारने के लिए कुल्हाड़ी उठा लिया. हालांकि बड़ी मुश्किल से उसने अपनी पत्नी को उससे बचाया.

महिला के पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को घर में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया ताकि उसका भाई उसे किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचा सके. इसके बाद उसने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी. मामनले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ के बार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:

Witchcraft in Khunti: डायन बिसाही के आरोप में बुजुर्ग की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, ओझा समेत सात लोग गिरफ्तार

डायन बिसाही मामले में मुखिया पति ने पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल, पद्मश्री छुटनी महतो से परिवार ने लगाई गुहार

'डायन' होने के संदेह में महिला की उसके दो बच्चों के सामने बेरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार

कलियुगी पुत्र की करतूत! डायन बताकर मां को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.