ETV Bharat / state

चाईबासा में शराब के शौकीनों को नहीं जच रहा शराब का दाम, दुकानों पर उम्मीद से भी कम भीड़ - Wine Sale affected in Chaibasa

चाईबासा में जिला प्रशासन के निर्देश पर लगभग सभी शराब की दुकानें खुल चुकी हैं, लेकिन दुकानों पर उम्मीद से कम ग्राहक पहुंच रहे हैं, जिससे शराब की बिक्री काफी कम हो रही है.

चाईबासा में शराब की बिक्री उम्मीद से कम
Wine Sale lower than expected in chaibasa
author img

By

Published : May 21, 2020, 8:16 PM IST

चाईबासा: शराब के शौकीनों को बढ़ी हुई कीमत नहीं पसंद आ रही है. गुरुवार को शहर के शराब दुकानों में उम्मीद से भी कम भीड़ देखने को मिली. जिससे दुकानदार थोड़े मायूस दिखे.

देखें पूरी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का कड़ाई से पालन

लॉकडाउन 4 में चाईबासा में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले की लगभग सभी शराब की दुकानें खुल चुकी हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए शहर के सभी शराब की दुकानों के बाहर पुलिस तैनात भी किए गए हैं. एक लंबे अंतराल के बाद शराब की दुकानें खुलने से बड़े शहरों की भांति भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन लंबे लॉकडाउन के बाद लोगों के पास पैसे की कमी और ऊपर से शराब की बढ़ी हुई कीमतों के कारण ग्राहकों के नहीं पहुंचने पर दुकानदार भी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-MSME टूल रूम की कोरोना टेस्टिंग किट निर्माण में अहम भूमिका, सस्ते दर पर होगा उपलब्ध

उम्मीद से काफी कम हो रही है शराब की बिक्री

एक ग्राहक ने बताया कि इस लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से शराब के दामों को बढ़ाया गया है. जिससे जेब पर काफी फर्क पड़ रहा है. जो शराब पहले 540 रुपये में मिला करती थी, वह अब 620 रुपये की हो गई है. सरकार की ओर से शराब के दामों को बढ़ाए जाने से अब कम पिएंगे. वहीं, शराब दुकानदारों की माने तो दुकान खोलने के बाद अन्य शहर की तरह यहां भीड़ तो नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे लोग आ रहे हैं. हालांकि पहले के जैसी बिक्री नहीं है. उम्मीद से काफी कम शराब की बिक्री हो रही है. कारण यह भी है कि लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से भी कम निकल रहे हैं.

चाईबासा: शराब के शौकीनों को बढ़ी हुई कीमत नहीं पसंद आ रही है. गुरुवार को शहर के शराब दुकानों में उम्मीद से भी कम भीड़ देखने को मिली. जिससे दुकानदार थोड़े मायूस दिखे.

देखें पूरी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का कड़ाई से पालन

लॉकडाउन 4 में चाईबासा में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले की लगभग सभी शराब की दुकानें खुल चुकी हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए शहर के सभी शराब की दुकानों के बाहर पुलिस तैनात भी किए गए हैं. एक लंबे अंतराल के बाद शराब की दुकानें खुलने से बड़े शहरों की भांति भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन लंबे लॉकडाउन के बाद लोगों के पास पैसे की कमी और ऊपर से शराब की बढ़ी हुई कीमतों के कारण ग्राहकों के नहीं पहुंचने पर दुकानदार भी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-MSME टूल रूम की कोरोना टेस्टिंग किट निर्माण में अहम भूमिका, सस्ते दर पर होगा उपलब्ध

उम्मीद से काफी कम हो रही है शराब की बिक्री

एक ग्राहक ने बताया कि इस लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से शराब के दामों को बढ़ाया गया है. जिससे जेब पर काफी फर्क पड़ रहा है. जो शराब पहले 540 रुपये में मिला करती थी, वह अब 620 रुपये की हो गई है. सरकार की ओर से शराब के दामों को बढ़ाए जाने से अब कम पिएंगे. वहीं, शराब दुकानदारों की माने तो दुकान खोलने के बाद अन्य शहर की तरह यहां भीड़ तो नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे लोग आ रहे हैं. हालांकि पहले के जैसी बिक्री नहीं है. उम्मीद से काफी कम शराब की बिक्री हो रही है. कारण यह भी है कि लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से भी कम निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.