चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. इस बार कोलपोटका पंचायत के गांव धानापाली में मंगलवार की अहले सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथियों ने धान के फसलों को भी तहस नहस कर डाला. इसके अलावा इन हाथियों ने एक बुजुर्ग महिला करमी महतो को कुचल डाला (elephants kills woman). जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई. इस दौरान हाथियों ने गांव के एक व्यक्ति को भी घायल कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: खूंटी में जंगली हाथी ने बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला, परिजनों को दी गई 15 हजार की सहायता राशि
मुखिया ने की मुआवजे की मांग: जानकारी अनुसार गांव में उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथियों का झुंड गांव के नजदीक सुकड़ा जंगल की ओर चला गया. मंगलवार सुबह गांव में अचानक जंगली हाथियों के आंतक से ग्रामीणों में खौफ और दहशत व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलने पर कोलपोटका पंचायत के मुखिया अजीत तिर्की ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. साथ ही इस घटना के बारे स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है. साथ ही मुखिया तिर्की ने वन विभाग से जंगली हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा व जानमाल व क्षतिपूर्ति के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है.
झारखंड में हाथियों और इंसानों के बीच जंग!: चाईबासा ही नहीं बल्कि राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में हाथियों का उत्पात जारी है. आए दिन जंगली हाथियों के गांवों में घुसकर फसलों को बर्बाद करने, घरों को तोड़ने और यहां तक कि इंसानों की जान लेने की खबरें भी आती रहती है. इधर इंसानों के भी हाथी पर हमलावार होने की खबरें आती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि झारखंड में हाथियों और इंसानों के बीच संघर्ष का सिलसिला थम नहीं रहा है. साल 2022 के बीते आठ महीने की बात करें तो हाथियों के हमले में जहां 55 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं, अलग-अलग वजहों से 10 हाथियों की भी मौत हुई है. कुछ मामले ऐसे भी हैं जहां मृत हाथियों के दांत कटे हुए मिले हैं, जो हाथियों पर हमला के संकेत देते हैं. इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है.