चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना अंतर्गत जोनुआ गांव के पास नक्सली मुठभेड़ में पुलिस जवान की मौत के बाद जोनुआ और आसपास के ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए हैं. जोनुआ और आसपास के ग्रामीणों ने नक्सलियों से अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.
और पढ़ें- आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा
बता दें कि जिले के तीन स्थानों कुइडा, टोकलो के पदमपुर और गुदड़ी के बुरुगुलिकेरा में पुलिस पिकेट की स्थापना की गई थी. इसके अलावा टेबो के हलमद और गोइलकेरा के आराहासा में भी पुलिस कैंप प्रस्तावित है. इस संदर्भ में पुलिस को कैंप बनाने के लिए जमीन भी उपलब्ध हो गई है. जल्द ही प्रस्तावित जगहों पर पुलिस कैंप की स्थापना की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चाईबासा पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित है. पुलिस मुख्यालय से भी काफी सहयोगी है. एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग और शुभेच्छा के बिना चाईबासा पुलिस काम नहीं कर सकती है.