ETV Bharat / state

चाईबासा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद ग्रामीणों में दहशत, पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की लगाई गुहार - नक्सल प्रभावित चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद ग्रामीणों में दहशत का महौल है. इसको लेकर जोनुआ और आसपास के ग्रामीणों ने नक्सलियों से अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

Villagers demanded protection from SP due to Naxalites
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 4:24 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना अंतर्गत जोनुआ गांव के पास नक्सली मुठभेड़ में पुलिस जवान की मौत के बाद जोनुआ और आसपास के ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए हैं. जोनुआ और आसपास के ग्रामीणों ने नक्सलियों से अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

जानकारी देते एसपी
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि निश्चित रूप से पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और सुरक्षा उनका अधिकार है. ग्रामीणों की सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जवान की शहादत भी हुई है. ग्रामीणों की ओर से सुरक्षा की मांग को पुलिस सम्मान करती है. पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. अगर आवश्यकता पड़ी तो क्षेत्र में पुलिस कैंप की स्थापना करने को लेकर पुलिस मुख्यालय में विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में पत्राचार भी करेंगे.

और पढ़ें- आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा

बता दें कि जिले के तीन स्थानों कुइडा, टोकलो के पदमपुर और गुदड़ी के बुरुगुलिकेरा में पुलिस पिकेट की स्थापना की गई थी. इसके अलावा टेबो के हलमद और गोइलकेरा के आराहासा में भी पुलिस कैंप प्रस्तावित है. इस संदर्भ में पुलिस को कैंप बनाने के लिए जमीन भी उपलब्ध हो गई है. जल्द ही प्रस्तावित जगहों पर पुलिस कैंप की स्थापना की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चाईबासा पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित है. पुलिस मुख्यालय से भी काफी सहयोगी है. एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग और शुभेच्छा के बिना चाईबासा पुलिस काम नहीं कर सकती है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना अंतर्गत जोनुआ गांव के पास नक्सली मुठभेड़ में पुलिस जवान की मौत के बाद जोनुआ और आसपास के ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए हैं. जोनुआ और आसपास के ग्रामीणों ने नक्सलियों से अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

जानकारी देते एसपी
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि निश्चित रूप से पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और सुरक्षा उनका अधिकार है. ग्रामीणों की सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जवान की शहादत भी हुई है. ग्रामीणों की ओर से सुरक्षा की मांग को पुलिस सम्मान करती है. पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. अगर आवश्यकता पड़ी तो क्षेत्र में पुलिस कैंप की स्थापना करने को लेकर पुलिस मुख्यालय में विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में पत्राचार भी करेंगे.

और पढ़ें- आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा

बता दें कि जिले के तीन स्थानों कुइडा, टोकलो के पदमपुर और गुदड़ी के बुरुगुलिकेरा में पुलिस पिकेट की स्थापना की गई थी. इसके अलावा टेबो के हलमद और गोइलकेरा के आराहासा में भी पुलिस कैंप प्रस्तावित है. इस संदर्भ में पुलिस को कैंप बनाने के लिए जमीन भी उपलब्ध हो गई है. जल्द ही प्रस्तावित जगहों पर पुलिस कैंप की स्थापना की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चाईबासा पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित है. पुलिस मुख्यालय से भी काफी सहयोगी है. एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग और शुभेच्छा के बिना चाईबासा पुलिस काम नहीं कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.