चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में अधिकतम बिजली बिल भेजने और जबरन सर्टिफिकेट केस करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तुईवीर में जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों का सीधा संवाद कार्यक्रम में भी यह मामला उठाया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में विधायक दीपक बिरुवा के साथ मुंडा, मुखिया, उपमुखिया शामिल हुए.
ये भी पढे़ं-Chaibasa News: चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनीः सीधा संवाद कार्यक्रम में बिजली विभाग के रवैए से परेशान ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग जबरन कार्रवाई कर रहा है. मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जनता के साथ हो रहे इस अन्याय को रोका जाएगा. इस पर भी विभाग नहीं माना तो 19 मई के बाद विधानसभा स्तरीय बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी और जनता के लिए जनता के साथ मिलकर बिजली विभाग के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा.
विधायक ने कार्यों की दी जानकारीः सीधा संवाद के दौरान पूछे गए सवाल पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा गांव के लिए एक सामुदायिक भवन सह पुस्तकालय का निर्माण विधायक निधि से कराया जाएगा. सीधा संवाद के दौरान हेस्साबासा, स्कूल टोली, पांपड़ा आदि जगह पर चापाकल खराब होने से पेयजल समस्या की जानकारी दी गई. इस पर विधायक ने कहा कि खराब चापाकल की सूची उपलब्ध कराएं, जल्द ही मरम्मत करायी जाएगी. वहीं जनहित में गांव के कुएं का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा के लिए चेकडैम बनाया जाएगा.
इन्होंने भी संवाद कार्यक्रम में अपनी बात रखीः बैठक में तुईवीर ग्रामीण मुंडा मैथ्यू देवगम, तेरगो मुंडा पीतांबर बुड़ीउली, तुईवीर मुखिया विजय देवगम, मुखिया ज्योत्स्ना देवगम, उपमुखिया जयंती बारी, वार्ड मेंबर शकुंतला बारी, ग्राम सभा सचिव बागुन सवैंया, मानसिंह देवगम, किशोर कुमार भंज आदि ने भी संवाद कार्यक्रम में अपने-अपने विचार रखे.