ETV Bharat / state

चाईबासा में दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की योजनाओं की समीक्षा, योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश - चाईबासा न्यूज

चाईबासा में दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने योजानाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. DISHA meeting in Chaibasa.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-October-2023/jh-wes-01-the-meeting-of-the-monitoring-committee-was-held-under-the-chairmanship-of-union-minister-arjun-munda-directed-to-take-the-developmental-works-on-the-ground-byte-jh10021_17102023201147_1710f_1697553707_1057.jpg
DISHA Meeting In Chaibasa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 9:38 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (DISHA) की बैठक हुई. जिसमें मनोहरपुर विधायक सह झारखंड की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की मंत्री जोबा मांझी, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और अन्य विधायक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-जेल भेजने की साजिश रच रही भाजपा, आर-पार के लिए हूं तैयारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

विभिन्न विभागों की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षाः बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन सहित जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विकास और जनकल्याण की योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया.

बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चाः बैठक में समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि और जिले के पदाधिकारियों संग दिशा की बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और अनुश्रवण के साथ-साथ आगामी दिनों में तय लक्ष्य को बेहतर और प्रभावी ढंग से प्राप्त करने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई.

स्वास्थ्य, शिक्षा और जल जीवन मिशन की योजना पर फोकसः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि इस दौरान जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा और जल जीवन मिशन के तहत कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर संचालित करने, आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से आदर्श गांव बनाने के लिए सभी विभागों को अपने-अपने स्तर से विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया है.

उज्ज्वला योजना का लाभ सभी लोगों को देने का निर्देशः केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिशा की बैठक में जिले में सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई और उज्ज्वला योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने सहित विभिन्न विकास के बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक में ये भी थे मौजूदः बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंड के प्रमुख, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (DISHA) की बैठक हुई. जिसमें मनोहरपुर विधायक सह झारखंड की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की मंत्री जोबा मांझी, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और अन्य विधायक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-जेल भेजने की साजिश रच रही भाजपा, आर-पार के लिए हूं तैयारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

विभिन्न विभागों की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षाः बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन सहित जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विकास और जनकल्याण की योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया.

बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चाः बैठक में समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि और जिले के पदाधिकारियों संग दिशा की बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और अनुश्रवण के साथ-साथ आगामी दिनों में तय लक्ष्य को बेहतर और प्रभावी ढंग से प्राप्त करने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई.

स्वास्थ्य, शिक्षा और जल जीवन मिशन की योजना पर फोकसः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि इस दौरान जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा और जल जीवन मिशन के तहत कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर संचालित करने, आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से आदर्श गांव बनाने के लिए सभी विभागों को अपने-अपने स्तर से विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया है.

उज्ज्वला योजना का लाभ सभी लोगों को देने का निर्देशः केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिशा की बैठक में जिले में सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई और उज्ज्वला योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने सहित विभिन्न विकास के बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक में ये भी थे मौजूदः बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंड के प्रमुख, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.