चाईबासा: केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत लक्ष्मण गिलुआ के घर पहुंचे और श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और दिवंगत लक्ष्मण गिलुआ की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें- थाना प्रभारियों के सहयोग से चल रहा अवैध माइनिंग का खेल, राज्य को हो रहा राजस्व का नुकसान: पूर्व सीएम
परिजनों से मिले अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत लक्ष्मण गिलुआ की पत्नी मालती गिलुआ से उनके घर जाकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी. अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्हें लक्ष्मण गिलुआ के अस्वस्थ होने की सूचना मिली थी, वो लगातार उनके संपर्क में थे. उनका हाल चाल ले रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने कहा लक्ष्मण गिलुआ ने पार्टी को बहुत कुछ दिया है और पार्टी उनका ऋण कभी नहीं चुका सकती है. अर्जुन मुंडा ने कहा पार्टी को कोल्हान में मजबूत करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है. उन्होंने कहा कि अब संकल्प लेने का समय है कि संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है. इस दौरान अर्जुन मुंडा के साथ पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई और पूर्व विधायक गुरुचरण नायक भी मौजूद रहे.
कोरोना के कारण श्रद्धांजलि देने नहीं आए बड़े नेता
बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण और नेताओं के अस्वस्थ होने के कारण लक्ष्मण गिलुआ के निधन के बाद कई बड़े नेता उनको श्रद्धांजलि देने नहीं आ पाए. अब जब मामले कम हुए हैं तो कई बड़े नेता उनके परिजन से मिलने आएंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पूर्व सीएम रघुवर दास भी दिवंगत लक्ष्मण गिलुआ को श्रद्धांजलि देने आएंगे.