चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगातार दूसरे दिन सुरक्षा बलों को सफलता मिली है. मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बम बरामद किया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम प्लांट किया था. जिसे बरामद कर जवानों ने नष्ट कर दिया है.
टोंटो थाना क्षेत्र से बरामद किए गए आईईडी बमः सुरक्षा बल मंगलवार की सुबह टोंटो थाना क्षेत्र के पाटातोरब और चिड़ियाबेड़ा जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इस दौरान दो अलग-अलग स्थानों से एक पांच किलो का और दूसरा 10 किलो का शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया है. जिसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया है.
पुलिस को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना विफलः मालूम हो कि कोल्हान जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं. जिनकी तलाश में सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ माओवादी पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम प्लांट कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबल के जवान हर बार नक्सलियों को मात दे रहे हैं.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में ये हैं शामिलः बताते चलें कि चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंज जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन की टीम एक संयुक्त दल गठित कर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
कोल्हान में भाकपा माओवादी संगठन के कई बड़े नेता हैं भ्रमणशीलः पुलिस को सूचना मिल है कि कोल्हान में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें-
चाईबासा गुदड़ी में पूर्व उप प्रमुख को नक्सलियों ने मारी गोली, मुखबिरी के आरोप में की हत्या
सारंडा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए नक्सली