ETV Bharat / state

चाईबासाः अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने दो भाइयों को कुचला, लोगों ने किया सड़क जाम - चाईबासा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

चाईबासा में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया.

two brothers died in road accident in chaibasa
शव के साथ किया गया सड़क जाम
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:46 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे अवैध बालू लेकर दौड़ने वाले ट्रैक्टर यमराज का पर्याय बन गए हैं. चांदीपोस के समीप शुक्रवार की रात एक बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद डाला. इस हादसे में गजपुर निवासी ठाकुर महतो और गुलाब चंद्र महतो की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने शनिवार को दोनों भाइयों के शवों को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

शव को रखकर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने दोनों भाइयों के आश्रितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की. ग्रामीणों के प्रदर्शन से गोईलकेरा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप्प पड़ गया है. दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गई. ग्रामीणों को प्रशासन की तरफ से समझाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.

बता दें कि शुक्रवार की रात अवैध बालू की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में गोईलकेरा के चांदीपोस के पास एक बाइक को टक्कर मार दी थी. बाइक पर सवार दो सगे भाई ठाकुर महतो और गुलाब चंद्र महतो की मौके पर ही मौत हो गयी थी. दोनों सोनुआ के गजपुर के रहने वाले थे. इस घटना के बाद रात में भी ग्रामीणों ने हंगामा मचाया और सड़क जाम किया, लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. आज जब परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव वापस किए गए तो फिर एक बार ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे और मुआवजे की मांग की.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे अवैध बालू लेकर दौड़ने वाले ट्रैक्टर यमराज का पर्याय बन गए हैं. चांदीपोस के समीप शुक्रवार की रात एक बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद डाला. इस हादसे में गजपुर निवासी ठाकुर महतो और गुलाब चंद्र महतो की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने शनिवार को दोनों भाइयों के शवों को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

शव को रखकर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने दोनों भाइयों के आश्रितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की. ग्रामीणों के प्रदर्शन से गोईलकेरा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप्प पड़ गया है. दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गई. ग्रामीणों को प्रशासन की तरफ से समझाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.

बता दें कि शुक्रवार की रात अवैध बालू की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में गोईलकेरा के चांदीपोस के पास एक बाइक को टक्कर मार दी थी. बाइक पर सवार दो सगे भाई ठाकुर महतो और गुलाब चंद्र महतो की मौके पर ही मौत हो गयी थी. दोनों सोनुआ के गजपुर के रहने वाले थे. इस घटना के बाद रात में भी ग्रामीणों ने हंगामा मचाया और सड़क जाम किया, लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. आज जब परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव वापस किए गए तो फिर एक बार ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे और मुआवजे की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.