ETV Bharat / state

चाईबासाः भाकपा माओवादी के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चाईबासा पुलिस ने रविवार को भाकपा माओवादी जोनल कमेटी के सदस्य और महाराजा प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक दस्ते के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. दोनों माओवादियों को सरायकेला खरसावां के कुचाई से गिरफ्तारी की गई है.

CPI Maoist members arrested in Chaibasa
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 9:13 PM IST

चाईबासा: जिला पुलिस ने रविवार को भाकपा माओवादी जोनल कमेटी के सदस्य और महाराजा प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक दस्ते के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादी का नाम एतवा मुंडा उर्फ बुढ़न मुंडा और कालू मुंडा उर्फ लालू मुंडा है, जिसे चाईबासा पुलिस ने सरायकेला खरसावां के कुचाई से गिरफ्तार किया है. दोनों माओवादियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया हैं.

यह भी पढ़ेंःचाईबासाः हाथी के हमले में महिला घायल, अस्पताल में भर्ती

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जिला पुलिस ने इन दोनों भाकपा माओवादियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से माओवादी संगठन का सर्कुलर, पूर्वी रीजनल कमांडर का जनता के लिए संदेश की प्रति, संगठन के पीएलजीए का पर्चा, प्रारंभिक शिक्षा के लिए कुछ प्रश्न पुस्तिका और संगठन का राजनीतिक शिक्षण माला बरामद की गई है. पुलिस की पूछताछ में दोनों माओवादियों ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के महाराजा प्रमाणिक दस्ते के लिए काम करते है. इसके साथ ही बताया कि टोकलो, पदमपुर, लांजी, दड़कदा क्षेत्र में घूम-घूम कर माओवादी संगठन के विचारधारा को फैलाते है और नये लोगों को पीएलजीए में भर्ती होने के लिए प्रेरित भी करते है. इसके साथ ही दोनों माओवादी कई पुलिस से साथ हुए मुठभेड़ में भी शामिल था.

चाईबासा: जिला पुलिस ने रविवार को भाकपा माओवादी जोनल कमेटी के सदस्य और महाराजा प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक दस्ते के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादी का नाम एतवा मुंडा उर्फ बुढ़न मुंडा और कालू मुंडा उर्फ लालू मुंडा है, जिसे चाईबासा पुलिस ने सरायकेला खरसावां के कुचाई से गिरफ्तार किया है. दोनों माओवादियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया हैं.

यह भी पढ़ेंःचाईबासाः हाथी के हमले में महिला घायल, अस्पताल में भर्ती

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जिला पुलिस ने इन दोनों भाकपा माओवादियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से माओवादी संगठन का सर्कुलर, पूर्वी रीजनल कमांडर का जनता के लिए संदेश की प्रति, संगठन के पीएलजीए का पर्चा, प्रारंभिक शिक्षा के लिए कुछ प्रश्न पुस्तिका और संगठन का राजनीतिक शिक्षण माला बरामद की गई है. पुलिस की पूछताछ में दोनों माओवादियों ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के महाराजा प्रमाणिक दस्ते के लिए काम करते है. इसके साथ ही बताया कि टोकलो, पदमपुर, लांजी, दड़कदा क्षेत्र में घूम-घूम कर माओवादी संगठन के विचारधारा को फैलाते है और नये लोगों को पीएलजीए में भर्ती होने के लिए प्रेरित भी करते है. इसके साथ ही दोनों माओवादी कई पुलिस से साथ हुए मुठभेड़ में भी शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.