चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडूंगी थाना क्षेत्र में टांगी और ईंट पत्थर से हमला करने के मामले में दो आरोपी भवानी शंकर बारीक और विलारसन बारीक उर्फ बेला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कुमारडूंगी थाना क्षेत्र की रेणु देवी ने 5 सितंबर को कुमारडूंगी थाने में 41 नामजद समेत 40-50 अज्ञात के खिलाफ टांगी और ईंट पत्थर से हमला करने का मामला दर्ज कराया था.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा: विवाद के भाई ने ही कर दी हत्या, दो महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़
थाने में दर्ज मामले में रेणु देवी ने कहा है कि घटना के दिन काफी संख्या में आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़ फोड़ की, इतना ही नहीं उनके पति और बेटी के साथ गाली-ग्लौज भी किया और ईंट, डंडा, पत्थर से हमला किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की. थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.