चाईबासा: झारखंड आंदोलन के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुए गुआ गोलीकांड के शहीदों की शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर गुआ शहीद स्थली पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के चाईबासा विधायक दीपक बिरूआ, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, मझगांव विधायक निरल पूर्ती, मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी के अलावा कई नेताओं ने भी शहीद स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहादत दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेताओं ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर घेरने का प्रयास किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जेएमएम शहीदों को सम्मान देता है. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला समिति संयुक्त रूप से अमर शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया गया है, क्योंकि पूरे राज्य में पार्टी बदलाव यात्रा कार्यक्रम चला रही है.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस ने महागठबंधन की कवायद की तेज, नेता होगा कौन? सस्पेंस बरकरार
शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य में जब झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार थी तो राज्य की लड़ाई में शहीद हुए लोगों की सूची बनाकर उनके परिजनों को सम्मान देने के साथ-साथ उन्हें नौकरी देने का काम भी किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2019 में अगर राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनती है तो शहीद के परिवारों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा और नौकरी दी जाएगी.
शहीदों के परिजनों को दी जाएगी नौकरी
वहीं, मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा साल के 365 दिन शहीदों का सम्मान करती रही है, जहां तक गुआ गोलीकांड की बात है जितने भी लोग इस गोलीकांड में शहीद हुए हैं सभी का नाम शहीद स्थल में अंकित है, जब उनकी सरकार बनेगी तो शहीदों के परिजनों को नौकरी दी जाएगी.