रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में एक महिला की असुरक्षित-गैर संस्थागत प्रसव के दौरान मौत और उसके नवजात शिशु को बेच डालने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला सामने आने के बाद चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में जांच के लिए टीम बनाई गई थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी अस्पताल में नवजात की खरीद फरोख्त, एक लाख रुपए में हुआ सौदा
टीम ने 24 घंटे में जांच कर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पाया गया कि महिला का जानबूझकर असुरक्षित प्रसव कराया गया. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके नवजात शिशु को साजिश कर बेच दिया गया.
ये भी पढ़ें: Crime News Giridih: सरकारी अस्पताल में नवजात के बदले रिश्वत! विधायक की फटकार पर प्रबंधन ने शुरू की कार्रवाई
जांच रिपोर्ट मिलते ही डीसी के आदेश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहिया साधना साहू, चांदू चंपिया और बच्चे के खरीद-फरोख्त में शामिल गुड्डी गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. तीनों मनोहरपुर की ही रहने वाली हैं. उनके खिलाफ गैरइरादतन हत्या और शिशु की अवैध तरीके से बिक्री का मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: बच्चा चोरी करके भाग रहे चोर का पीछा किया तो 8 महीने की बच्ची को पटक कर मार डाला
ये पहली बार नहीं है जब झारखंड में नवजात के खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है. इससे पहले चाईबासा और गिरिडीह में इस तरह के मामले आ चुके हैं. हालांकि पुलिस भी इस तरह के मामलों में काफी चौकस रहती है और चाइल्ड लाइन की मदद से कार्रवाई करती रहती है.
(इनपुट-आईएएनएस)