चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने मनीपुर दक्षिणी चेकनाका (हाथी नाका) से 3 क्विंटल मेद छाल लदा मालवाहक टैंपो पकड़ा है. वाहन में 15 बोरा प्रतिबंधित मेद छाल लदा हुआ था.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की बैठक, कोरोना वायरस वैक्सीन वितरण को लेकर की गई समीक्षा
मनोहरपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने मनीपुर दक्षिणी चेकनाका (हाथी नाका) से जिस वाहन को जब्त किया है वह उसका मालिक मनोहरपुर के रामनाथ गुप्ता बताया जा रहा है. वाहन पाथरबास से मेद छाल लेकर मनोहरपुर जा रहा था. इसी दौरान हाथी नाका में वाहन चेकिंग के दौरान मेद छाल लदा वाहन को वन कर्मियों ने जब्त कर लिया. मौके से वाहन चालक फरार हो गया. फिलहाल विभाग के कर्मचारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.