चाईबासा: जिले में तीन और व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. इसके बाद स्वस्थ व्यक्तियों को उनके घर भेजा दिया गया. जिले में संक्रमित कुल 16 मामलों में अब तक छह व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के 10 एक्टिव मामले हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिलेवासियों के लिए एक और खुशखबरी है. इसमें अभी तक जिले में आए कुल सोलह पॉजिटिव मामलों में तीन व्यक्ति डिस्चार्ज हो चुके हैं और शनिवार को तीन और पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इनकी दो बार कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई है और दूसरी बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ-साथ इन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें: मजदूरों को भुगतना पड़ा केंद्र-राज्य में खींचतान का खामियाजा : तेजस्वी यादव
उपायुक्त ने बताया कि सर्टिफिकेट के साथ इन्हें इनके प्रखंड मुख्यालय भेजा जा रहा है. पीड़ित तीन व्यक्ति में से एक-एक व्यक्ति सदर चाईबासा प्रखंड, टोंटो प्रखंड और एक व्यक्ति आनंदपुर प्रखंड का है. उन्होंने कहा कि बाकी 10 संक्रमित व्यक्ति भी जल्द ठीक हो जाएंगे. घर भेजने के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिर पॉल और चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के सहायक मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एस सोरेन सहित रेलवे अस्पताल और जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.