चाईबासा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सोमवार को पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अपराध कर्मियों को 9 एमएम पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडे ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गश्ती दल को सूचना मिली थी कि टाटा-बाईपास रोड के समीप दुम्बीसाई मोड़ पर बड़ाजामदा नोवामुंडी क्षेत्र से आने वाली लौह अयस्क के वाहनों से लूटपाट की घटना की जा रही है. इस सूचना के सत्यापन के लिए गश्ती दल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पुलिस गाड़ी को देखकर अपराधकर्मी भागने लगे. जिसके बाद गश्ती दल के पदाधिकारी और सशस्त्र जवानों ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
और पढ़ें- रांचीः हेमंत सरकार के मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने के बाद सचिवालय में बढ़ी रौनक
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से गश्ती दल के पदाधिकारी ने पूछताछ के बाद तलाशी ली. जिसके बाद पकड़े गए एक अपराधी समीर बंकिरा के पास से 9 एमएम लोडेड देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल और 1200 रुपए रुपए बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर दो और अपराधी तिमिर प्रसाद और पप्पू गोप को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों में समीर बंकिरा और तिमिर प्रसाद छात्र हैं, जो प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं. गिरफ्तार समीर बंकिरा ने बताया कि 9 एमएम पिस्टल को बड़ाबम्बो इलाके से उसने 10 हजार रुपए में खरीदा था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.