चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है. चक्रधरपुर अनुमंडल के खूंटपानी कोटसोना गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: बेटे की मौत के सदमे में मां के निकल गए प्राण, अंतिम संस्कार के लिए गांव वालों ने नहीं दी दो गज जमीन
जानकारी के अनुसार खूंटपानी कोटसोना गांव में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों खेल-खेल के दौरान तालाब में गिर गया, जिससे तीनों की मौत हो गई. तालाब में पानी अधिक होने के कारण तीनों एक दूसरे को बचाने में डूब गए. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.