चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के मझगांव थाना अंतर्गत खड़पोस गांव में हिजाब को लेकर फेसबुक पर की गयी विवादित टिप्पणी के बाद तनाव उत्पन्न हो गया. लेकिन इस मामले को आपसी सूझबूझ से दोनों समुदाय के लोगों ने शाम होते-होते हल कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक का हिजाब मामला रांची में भी गरमाया, डोरंडा कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन, पहुंची पुलिस
कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर झारखंड में असर देखा जा रहा है. हिजाब को लेकर फेसबुक पर विवादित टिप्पणी पश्चिम सिंहभूम के खड़पोस गांव में तनाव उत्पन्न हुआ. एक युवक ने फेसबुक पर हिजाब को लेकर विवादित कमेंट किया. इसको दूसरे समुदाय के लोग काफी आक्रोशित हो गए. इसकी जानकारी होते ही जगन्नाथपुर एसडीपीओ ईकुडु डुंगडुंग मझगांव थाना पहुंचकर मामले को सुलझा लिया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि दोनों एक ही गांव के युवक हैं. स्कूल समय से ही दोनों युवकों की दोस्ती है, दोनों फेसबुक से जुड़कर बात भी हमेशा करते हैं. फेसबुक पर चैट करते-करते हिजाब मामले में विवादित टिप्पणी करने राहुल रमेश दास नाम से फेसबुक चलाने वाले उमेश दास नामक युवक को थाना ले आए थे, उन्होंने भी अपनी गलती स्वीकार कर लिया. साथ ही खड़पोस गांव से दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर समझौता कराया गया. विवादित टिप्पणी करने वाले युवक ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगा और भविष्य में इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करने का वादा किया है. इसके बाद दोनों समुदाय आपस में मिलाकर समझौता करा दिया गया. जिससे भविष्य में इस प्रकार की टिप्पणी कोई किसी समुदाय विशेष के लिए नहीं करें.
इस मामले को लेकर लोगों से अपील करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि इस प्रकार के विवाद से माहौल खराब होता है. कोई भी इस प्रकार का सोशल मीडिया में समुदाय विशेष पर टिप्पणी नहीं करें, जिससे विवाद उत्पन्न हो. भविष्य में अगर कोई जानबूझकर इस प्रकार का हरकत करता है तो कानून के तहत उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. क्योंकि कानून हर किसी के लिए बराबर है.