चाईबासा: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक का पहला दिन सम्पन्न हुआ. बैठक का शुभारंभ भाजपा ध्वज को फहराकर किया गया. महापुरुषों के चित्रों में पुष्पाजंलि अर्पित की गई. वंदे मातरम गीत से सत्र का उद्धघाटन किया गया.
उद्धघाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समाज का देश में मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनजाति समाज से हैं. उन्होंने कहा कि देश के आदिवासी महापुरुषों की वीरता एवं देश के लिए किए गए बलिदान को एक पहचान देते हुए धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के दिन को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया है. जिसके माध्यम से उनका गौरव गान करने का काम किया है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि जब जब केंद्र में भाजपा सरकार आती है आदिवासी समाज के लिए विकास की नीति एवं अधिकार देने का कार्य करती है.
-
भाजपा झारखंड प्रदेश एस टी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ आज पिल्लई टाउन हॉल सभागार, चाईबासा में हुआ। इस अवसर पर मैंने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्री के नाते मैं अपने जनजातीय समाज की आकांक्षाओं के अनुरूप उन्हें आगे बढ़ाने के काम में pic.twitter.com/hQqHXSimdt
— Arjun Munda (@MundaArjun) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा झारखंड प्रदेश एस टी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ आज पिल्लई टाउन हॉल सभागार, चाईबासा में हुआ। इस अवसर पर मैंने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्री के नाते मैं अपने जनजातीय समाज की आकांक्षाओं के अनुरूप उन्हें आगे बढ़ाने के काम में pic.twitter.com/hQqHXSimdt
— Arjun Munda (@MundaArjun) December 30, 2023भाजपा झारखंड प्रदेश एस टी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ आज पिल्लई टाउन हॉल सभागार, चाईबासा में हुआ। इस अवसर पर मैंने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्री के नाते मैं अपने जनजातीय समाज की आकांक्षाओं के अनुरूप उन्हें आगे बढ़ाने के काम में pic.twitter.com/hQqHXSimdt
— Arjun Munda (@MundaArjun) December 30, 2023
उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने आदिवासी समाज की लंबी मांग को पूरी कर अलग राज्य का निर्माण किया. जनजाति समाज के लिए अलग मंत्रालय का निर्माण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक आदिवासी समाज के एक बेटे को कृषि मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण पद देकर आदिवासी समाज के ऊपर विश्वास व्यक्त करने का काम किया है. उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जाकर उनको नमन किया है. बिरसा मुंडा की उस पवित्र भूमि से विकसित भारत संकल्प यात्रा का उलगुलान किया है. साथ ही प्रिमिटिव ट्राइब के विकास के लिए पीएम जन मन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजाति समाज के शिक्षा को नई दिशा देने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं. सिर्फ झारखंड में ही 91 एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं. जनजाति मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय मिलकर आदिवासी समाज की अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है. यह जनजाति समाज के स्वास्थ के लिए काफी निर्णायक साबित होगी. कार्यसमिति के सभी सदस्यों से नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा एवं मोदी सरकार के किए गए कार्यों को गांव गांव जाकर आदिवासी समाज के बीच बताने का आग्रह किया.
हेमंत राज में आदिवासी हो रहे प्रताड़ितः मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के कंधों में बड़ी जिम्मेवारी है कि वे हेमंत सरकार के कुकर्मों को जनजाति समाज के बीच जाकर बताने का काम करें. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन सरकार बनते ही चाईबासा में 7 आदिवासियों की हत्या हुई. साहिबगंज में रुबिका पहाड़िया की बोटी-बोटी काटकर हत्या, होनहार दरोगा रूपा तिर्की की संदेहास्पद हत्या, रामेश्वर मुर्मू की हत्या, एसआई संध्या टोपनो की मवेशी तस्कर द्वारा हत्या कर देना, गुमला के घाघरा में भाई-बहन की पत्थर कूच कर हत्या, रांची में दिनदहाडे़ सुभाष मुंडा की हत्या सहित कई घटना यह बताती है कि हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा हत्या आदिवासी समाज के लोगों की हो रही है.
समीर उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी महिलाएं हो रही हैं. इस सरकार में 2000 से अधिक आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. उन्होंने कहा कि जल-जंगल-जमीन की बात करने वाली सरकार में ही आज न जल बचा, न जमीन और न ही जंगल.
जनजाति समाज की 5 लोकसभा सीट जीत पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य: स्वागत भाषण देते हुए मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि मोर्चा की इस बैठक में सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा में 5 जनजातीय लोकसभा सीट एवं 28 जनजातीय विधानसभा सीट जितने के लक्ष्य को निर्धारित कर आज से ही लग जाएं. गांव - गांव जाकर मोदी जी के जनजाति विकास के किए गए कार्यों को बताएं एवं पार्टी के नीति सिद्धांतों से जनजाति समाज को जोड़ने का कार्य करें.
ये भी पढ़ेंः
बुंडू में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में होंगे शामिल