चाईबासा: आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओनोरकोचा गांव में आपसी नोकझोंक में बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: चाईबासाः पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
रुंघीकोचा पंचायत के ओनोरकोचा गांव निवासी पौलुष बरजो उर्फ लोडगो बरजो ने अपने ही पिता (60 वर्षीय) आशिक बरजो उर्फ अशोक बरजो की लकड़ी के चेला से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरीप बेटा पौलुष बरजो को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र की नोकझोंक हुई, जिसके बाद पौलुष ने पिता पर लकड़ी का चेला से हमला कर दिया.