चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के किरीबुरू स्थित झारखंड-ओडिशा के सीमावर्ती जंगल में दामाद ने साली को पेड़ से बांधकर सास के साथ रेप किया. विरोध करने पर युवक ने साली की हत्या कर दी और उसका शव 200 फीट गहरे खाई में फेंक दिया. तीन घंटे के प्रयास के बाद युवती का शव निकाला जा सका. घटना रविवार की है.
यह भी पढ़े: कोरोना की दूसरी लहर में क्यों मची ज्यादा तबाही, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मौका देखते ही भागी सास
मिली जानकारी के मुताबिक जब युवक साली की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगा रहा था इसी दौरान उसकी सास मौका देखकर भाग निकली. पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि युवक ने साली की हत्या के बाद उसके साथ भी दुष्कर्म किया है. युवती के शव को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. घटना के बाद आरोपी रूप सिंह सिधू मौके से फरार हो गया है.
बड़बिल रेलवे स्टेशन के बाद एक होटल में दो युवकों ने उसे देखा था. इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. रूप सिंह का लोकेशन बड़बिल में मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि वह मोबाइल स्विच ऑफ कर स्थान बदल रहा है.