ETV Bharat / state

चाईबासा: कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने बुलाई बैठक

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा की अध्यक्षता में जिले में कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए तैयार की गई रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक की गई.

चाईबासाः कोविड -19 के व्यापक संक्रमण की रोकथाम के संदर्भ में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने बुलाई बैठक
बैठक
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:08 PM IST

चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए तैयार की गई रणनीति पर चर्चा के लिए सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई. कोविड-19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जो तैयारियां की गई हैं. इस पर सभी जनप्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया गया.

चाईबासाः कोविड -19 के व्यापक संक्रमण की रोकथाम के संदर्भ में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने बुलाई बैठक
बैठक
बैठक में चाईबासा, चक्रधरपुर, मझगांव, मनोहरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि बैठक में निम्न बिंदुओं पर सुझाव प्राप्त हुए-


▪︎विशेष रूप से गरीब जनों को खाना पहुंचाने के संबंध में सुझाव.
▪︎अस्पतालों में अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विभिन्न बिंदु उठाए गए.
▪︎ जन सामान्य के संबंध में कई बातों को उठाया गया.
इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के लिये प्राप्त सभी सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.

चाईबासाः कोविड -19 के व्यापक संक्रमण की रोकथाम के संदर्भ में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने बुलाई बैठक
बैठक
बैठक में उपायुक्त के द्वारा निम्न निर्देश दिए गये-

▪︎जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आंगनवाड़ी परियोजना की सेविकाओं को सूखा राशन उपलब्ध कराएं, जिससे कि भोजन बनाकर आसपास के जरूरतमंदों को खाना दिया जा सके.

▪︎डीपीएम, जेएसएलपीएस को निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत संचालित सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन की पंचायत और ग्राम वार सूची बनाकर संबंधित क्षेत्र के विधायक को उपलब्ध कराएं. सूची में दीदी किचन के संचालक का संपर्क सूत्र और आच्छादित क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध हो.

▪︎आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सुदूर वन्य क्षेत्रों में कितना सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं. पदाधिकारी ने बताया कि वन्य क्षेत्र के लिए राज्य से प्राप्त 2000 पैकेट सूखी खाद्यान्न सामग्री सीआरपीएफ के माध्यम से जरूरतमंदों तक उपलब्ध कराई गई है.

जिला निगरानी पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुजूर के द्वारा कोविड-19 एक्शन प्लान, पश्चिमी सिंहभूम के संदर्भ में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया-

▪︎जिले की भौगोलिक संरचना, विस्तार और अवस्थिति
▪︎कोविड-19 रिस्पांस टीम
▪︎प्रशासनिक एवं तकनीकी विभाग एवं कर्मचारीगण
▪︎जिले में कोविड-19 के लिए पब्लिक हेल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स
▪︎ जिले में रैपिड रिस्पांस टीम
▪︎ ब्लॉक नोडल पदाधिकारी एवं उनकी जिम्मेदारी
▪︎विभिन्न पदाधिकारियों के लिए चिन्हित कार्य
▪︎डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी के लिए एचआर स्टेटस
▪︎स्क्रीनिंग पद्धति
▪︎सैंपल कलेक्शन रणनीति
▪︎सैंपल टेस्ट के अद्यतन स्टेटस
▪︎कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों की त्रिस्तरीय व्यवस्था
▪︎क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन स्टेटस
▪︎आईईसी रणनीति
▪︎ कोविड-19 के लिए किए जा रहे नवाचार
▪︎एंबुलेंस की स्थिति
▪︎कंट्रोल रूम
▪︎रिपोर्टिंग सिस्टम
▪︎कंटेनमेंट प्लान
▪︎लॉजिस्टिक्स

चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए तैयार की गई रणनीति पर चर्चा के लिए सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई. कोविड-19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जो तैयारियां की गई हैं. इस पर सभी जनप्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया गया.

चाईबासाः कोविड -19 के व्यापक संक्रमण की रोकथाम के संदर्भ में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने बुलाई बैठक
बैठक
बैठक में चाईबासा, चक्रधरपुर, मझगांव, मनोहरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि बैठक में निम्न बिंदुओं पर सुझाव प्राप्त हुए-


▪︎विशेष रूप से गरीब जनों को खाना पहुंचाने के संबंध में सुझाव.
▪︎अस्पतालों में अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विभिन्न बिंदु उठाए गए.
▪︎ जन सामान्य के संबंध में कई बातों को उठाया गया.
इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के लिये प्राप्त सभी सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.

चाईबासाः कोविड -19 के व्यापक संक्रमण की रोकथाम के संदर्भ में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने बुलाई बैठक
बैठक
बैठक में उपायुक्त के द्वारा निम्न निर्देश दिए गये-

▪︎जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आंगनवाड़ी परियोजना की सेविकाओं को सूखा राशन उपलब्ध कराएं, जिससे कि भोजन बनाकर आसपास के जरूरतमंदों को खाना दिया जा सके.

▪︎डीपीएम, जेएसएलपीएस को निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत संचालित सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन की पंचायत और ग्राम वार सूची बनाकर संबंधित क्षेत्र के विधायक को उपलब्ध कराएं. सूची में दीदी किचन के संचालक का संपर्क सूत्र और आच्छादित क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध हो.

▪︎आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सुदूर वन्य क्षेत्रों में कितना सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं. पदाधिकारी ने बताया कि वन्य क्षेत्र के लिए राज्य से प्राप्त 2000 पैकेट सूखी खाद्यान्न सामग्री सीआरपीएफ के माध्यम से जरूरतमंदों तक उपलब्ध कराई गई है.

जिला निगरानी पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुजूर के द्वारा कोविड-19 एक्शन प्लान, पश्चिमी सिंहभूम के संदर्भ में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया-

▪︎जिले की भौगोलिक संरचना, विस्तार और अवस्थिति
▪︎कोविड-19 रिस्पांस टीम
▪︎प्रशासनिक एवं तकनीकी विभाग एवं कर्मचारीगण
▪︎जिले में कोविड-19 के लिए पब्लिक हेल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स
▪︎ जिले में रैपिड रिस्पांस टीम
▪︎ ब्लॉक नोडल पदाधिकारी एवं उनकी जिम्मेदारी
▪︎विभिन्न पदाधिकारियों के लिए चिन्हित कार्य
▪︎डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी के लिए एचआर स्टेटस
▪︎स्क्रीनिंग पद्धति
▪︎सैंपल कलेक्शन रणनीति
▪︎सैंपल टेस्ट के अद्यतन स्टेटस
▪︎कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों की त्रिस्तरीय व्यवस्था
▪︎क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन स्टेटस
▪︎आईईसी रणनीति
▪︎ कोविड-19 के लिए किए जा रहे नवाचार
▪︎एंबुलेंस की स्थिति
▪︎कंट्रोल रूम
▪︎रिपोर्टिंग सिस्टम
▪︎कंटेनमेंट प्लान
▪︎लॉजिस्टिक्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.