सरायकेला: कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने एक शख्स पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक मोहम्मद शादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
2 दिन पहले ही पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने में युवक पर यौन शोषण और प्रताड़ित किए जाने संबंधित मामला दर्ज कराया था. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल टेस्ट कराया. इसके बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक मोहम्मद शादाब पिछले 3 साल से शादी का झूठा आश्वासन देकर युवती का यौन शोषण कर रहा था.
दरअसल, पहले भी आरोपी युवक ने युवती के साथ कई बार शादी किए जाने का आश्वासन दिया और फिर फरार हो जाता था. इस बीच युवती की ओर से शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.