चाईबासा: भारत सरकार के गृह विभाग के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचे. जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. उन्होंने झारखंड सीआरपीएफ के डीजी, पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त और जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर हवाई जहाज से टोंटो और अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया.
जिला मुख्यालय में लौटकर के विजय कुमार ने जिले के पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ कमांडेंट के साथ बैठक की. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की. नक्सलियों के गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो और अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तीन अतिरिक्त सीआरपीएफ कैंप स्थापित करने की योजना बनाई गई, जिसका जायजा लेने के लिए वे पहुंचे थे. हालांकि इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया.
इसे भी पढे़ं:- चाईबासा में बिजली बिल के बकायेदारों पर कार्रवाई, 5 हजार से अधिक बकाया रखने वालों का कटेगा कनेक्शन
के विजय कुमार ने कहा कि पहले की अपेक्षा से पश्चिम सिंहभूम जिले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी बदलाव हुए हैं और सीआरपीएफ, पुलिस जवानों और जिला प्रशासन के बेहतर तालमेल से नक्सल प्रभावित इलाकों का विकास भी हुआ है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ, पुलिस जवानों और प्रशासन के आपसी तालमेल काफी बेहतर हैं, जिसके कारण काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिल रहा है. वरीय सुरक्षा सलाहकार सीआरपीएफ और पुलिस जवानों को प्रोत्साहित करने के लिए चाईबासा पहुंचे थे. विकास कार्यों को लेकर उन्होंने उपायुक्त से भी बातचीत की है. सारंडा में कई विकास योजनाएं संचालित की जा रही है.