चाईबासा: आदर्श नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए रिफ्रेशर कोर्स ट्रेनिंग सत्र का आयोजन टाटा क्लासेज की तरफ से विद्यालय के प्रांगण में करवाया गया है. साथ ही प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शिक्षकों को टाटा क्लासेज की तरफ से के-यान में कक्षा वार एवं विषय वार अपलोड किए गए पाठ्य सामग्री को डाउनलोड कर बच्चों को उपलब्ध कराने के तरीकों से अवगत करवाया गया है.
शिक्षण संस्थान बंद
कोविड-19 वायरस संक्रमण के इस संकट काल में बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखते हुए राज्य के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर के नेतृत्व में ऑनलाइन वर्ग संचालन कि व्यवस्था की गई है. इसके तहत प्रतिदिन हर वर्ग के बच्चों को पाठ्यक्रम के अनुसार ‘दीजी-साथ’ के माध्यम से पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-कोल्हान कोरोना रिलीफ की टीम ने पकड़ी बस, बिना निबंधन के लड़कियों को ले जाया जा रहा था तमिलनाडू
टाटा क्लासेज
इस संबंध में जानकारी देते हुए आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि टाटा क्लासेज की ओर से प्रीति सिंह की तरफ से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को लिंक लॉगइन कर दी पाठ सामग्री डाउनलोड कर बच्चों को उपलब्ध करवाने के तरीके की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके तहत संबंधित पाठ की जानकारी एवं उससे संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न तैयार कर बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध कराना है, जिससे बच्चे अधिक सहज एवं सुगम तरीके से इसे आत्मसात कर सकेंगे.
ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने में जिला प्रशासन की तरफ लसे उपलब्ध कराए गए के-यान के मदद से शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपना पाठ सामग्री बनाने में आसानी होगी. वह बच्चों को बेहतर तरीके से घर बैठे पठन सामग्री उपलब्ध करा सकेंगे.