ETV Bharat / state

कमलदेव गिरी हत्याकांड: परिजनों ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, CBI जांच और एक व्यक्ति को नौकरी की मांग - Jharkhand news

चाईबासा में कमलदेव गिरी के परिजनों से केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने मुलाकात की (Rao Saheb Patil Danve Meets Relatives Of Kamaldev Giri). इस दौरान कमलदेव के परिजनों ने उनके हत्याकांड की सीबीसीआई जांच और एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की है.

Rao Saheb Patil Danve Meets Relatives Of Kamaldev Giri
Rao Saheb Patil Danve Meets Relatives Of Kamaldev Giri
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:52 PM IST

चाईबासा: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने कमलदेव गिरी के परिजनों से चक्रधरपुर आवास जाकर मुलाकात की. इस मौके पर परिवारवालों ने सीबीआई जांच के साथ एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की. इस संबंध में कमलदेव गिरी के परिजनों द्वारा एक मांग पत्र भी केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: चक्रधरपुर कमलदेव हत्याकांड: शव यात्रा में नारेबाजी करने पर हुआ पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले


परिजनों ने मांग पत्र में कहा है कि 12 नवंबर शनिवार की शाम उनके युवा नेता कमलदेव गिरी की हत्या सबसे व्यस्ततम जगह चक्रधरपुर के भारत भवन चौक के पास बम मारकर कर दी गई. कमलदेव गिरि नेतृत्वकर्ता थे, उनकी चक्रधरपुर में अलग पहचान थी और वे सभी को साथ लेकर चलने युवा नेता कमलदेव गिरी की हत्या से हम सभी शोकाकुल हैं.

कमलदेव ने सुरक्षा की लगाई थी गुहार: परिजनों ने राज्यमंत्री से कहा कि कमलदेव गिरि की हत्या की साजिश बहुत दिनों से चल रही थी. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगायी गई थी, लेकिन वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार में उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी. जिसका नतीजा है कि उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. कमलदेव गिरि के परिजनों ने इस हत्याकांड मामले में निष्पक्ष तरीके से सीबीआई जांच कराने की मांग की है.


हत्या के पीछे बड़े नामचीन चेहरे और तंत्र का हो सकता है हाथ: कमलदेव गिरी के परिजनों ने हत्या के पीछे कई बड़े नामचीन चेहरे और तंत्र का हाथ होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर सही तरीके से जांच करे तो सही बातें सामने आ जाएंगी, लेकिन राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देना चाहती है.

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा: परिजनों ने कहा कि उन्हें केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से काफी उम्मीद हैं, इसलिए मामले की सीबीआई जांच हो. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कमलदेव गिरी के परिवार की स्थिति को देखते हुए सीबीआई जांच कराने संबंधित मंत्रिमंडल में प्रस्ताव रखने की बात कही है. इसके साथ ही अपराधियों को किसी भी कीमत पर नही बख्शे जाने की बात कही.

चाईबासा: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने कमलदेव गिरी के परिजनों से चक्रधरपुर आवास जाकर मुलाकात की. इस मौके पर परिवारवालों ने सीबीआई जांच के साथ एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की. इस संबंध में कमलदेव गिरी के परिजनों द्वारा एक मांग पत्र भी केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: चक्रधरपुर कमलदेव हत्याकांड: शव यात्रा में नारेबाजी करने पर हुआ पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले


परिजनों ने मांग पत्र में कहा है कि 12 नवंबर शनिवार की शाम उनके युवा नेता कमलदेव गिरी की हत्या सबसे व्यस्ततम जगह चक्रधरपुर के भारत भवन चौक के पास बम मारकर कर दी गई. कमलदेव गिरि नेतृत्वकर्ता थे, उनकी चक्रधरपुर में अलग पहचान थी और वे सभी को साथ लेकर चलने युवा नेता कमलदेव गिरी की हत्या से हम सभी शोकाकुल हैं.

कमलदेव ने सुरक्षा की लगाई थी गुहार: परिजनों ने राज्यमंत्री से कहा कि कमलदेव गिरि की हत्या की साजिश बहुत दिनों से चल रही थी. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगायी गई थी, लेकिन वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार में उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी. जिसका नतीजा है कि उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. कमलदेव गिरि के परिजनों ने इस हत्याकांड मामले में निष्पक्ष तरीके से सीबीआई जांच कराने की मांग की है.


हत्या के पीछे बड़े नामचीन चेहरे और तंत्र का हो सकता है हाथ: कमलदेव गिरी के परिजनों ने हत्या के पीछे कई बड़े नामचीन चेहरे और तंत्र का हाथ होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर सही तरीके से जांच करे तो सही बातें सामने आ जाएंगी, लेकिन राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देना चाहती है.

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा: परिजनों ने कहा कि उन्हें केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से काफी उम्मीद हैं, इसलिए मामले की सीबीआई जांच हो. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कमलदेव गिरी के परिवार की स्थिति को देखते हुए सीबीआई जांच कराने संबंधित मंत्रिमंडल में प्रस्ताव रखने की बात कही है. इसके साथ ही अपराधियों को किसी भी कीमत पर नही बख्शे जाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.