चाईबासा: चक्रधरपुर शहर में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद के विरुद्ध अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी रोशन कुमार के साथ चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने 10 दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान तीन दुकानों से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद की सामग्री बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल
इस दौरान शहर के श्मशान काली मंदिर समीप आनंद स्टोर, भालिया कुदर में प्रधान स्टोर और इतवारी बाजार में वाहिद बेकरी से करीब लाखों रुपए का प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद सामग्री बरामद किया गया. इसमें सिगरेट, खैनी, गुटखा, गुड़ाखू शामिल है.
जानकारी देते हुए चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि 10 दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें तीन दुकानों से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद की सामग्री बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान इतवारी बाजार के वाहिद बेकरी संचालक दानिश और आनंद स्टोर के संचालक आनंद मोदक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. जबकि प्रधान स्टोर के संचालक धरणीधर प्रधान फरार है. बरामद सामग्री का आकलन किया जा रहा है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के ऊपर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी टीम में एसआई सौरभ कुमार ठाकुर, नरेंद्र पांडे, धनंजय कुमार, विपिन महतो शामिल रहे.