चाईबासा: कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है. राज्य में आने वाले सभी प्रवासियों के लिए गए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है, ताकि कोरोना गांव में न फैले. इसी के तहत चाईबासा के पश्चिमी सिंहभूम के 18 प्रखंडों में कुल 386 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़े- पश्चिमी सिंहभूमः 8 जगहों पर बनाए गए इंटर स्टेट और डिस्ट्रिक्ट चेक नाका
2,986 बेड की व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक तैयार किए गए क्वारेंटाइन सेंटर में कुल 2,986 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान समय में आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत रोबकेरा स्थित केंद्र में 16 प्रवासी श्रमिक और झींकपानी प्रखंड अंतर्गत चोया स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में 12 प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरे क्वारेंटाइन सेंटर के संचालन के लिए जिला स्तर से नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशित किया गया है.