चाईबासा: आज की नई पीढ़ी कुछ हासिल करने के लिए हर रास्ता अख्तियार करने को तैयार हैं, चाहे वो रास्ता अपराध का ही क्यों ना हो. नई जगह घुमने की ललक, बेशुमार दौलत की चाहत, शॉर्टकट तरीके से पैसे पाने की लालसा, प्यार को हासिल करने का जुनून. ऐसी कुछ वजह है जो इस युवा पीढ़ी को जुर्म के दलदल में ढकेल रहा है. चाईबासा में मोबाइल की चोरी का खुलासा में कुछ ऐसी ही बातें सामने आई हैं.
इसे भी पढ़ें- Theft In Ranchi: रांची के किशोरगंज चौक पर ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, पुलिस जुटी अनुसंधान में
क्या है मामलाः गुरुवार मध्य रात्रि (13 जनवरी) को चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तांबो चौक अवस्थित मोबाइल जंक्शन नामक दुकान से मोबाइल की चोरी हुई. कुल की 6 की संख्या में आए लोगों ने दुकान का शटर काटा, फिर अंदर दाखिल होकर दुकान से 105 मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया. शुक्रवार की सुबह चाईबासा बड़ी बाजार निवासी मो. अरमान यानी दुकान मालिक ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी. मो. अरमान ने बताया कि दुकान से नयी पुरानी मिलाकर कुल 105 मोबाइल चोरी गयी, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले को लेकर रेस हो गयी.
24 घंटे में मामले का खुलासाः चाईबासा पुलिस ने दुकान से 105 मोबाइल की चोरी का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी किए गए 105 मोबाइल में से 97 मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस कार्रवाई में 2 युवक को गिरफ्तार किया है, साथ ही घटना में शामिल दो नाबालिग को निरूद्ध किया गया. उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला एसपी आशुतोष शेखर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज एवं तकनीकी सहायता से 24 घंटे में खुलासा कर दिया.
प्रेमिका से मिलने जाना था पश्चिम बंगालः सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस घटना में संलिप्त लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसके साथ ही चोरी में शामिल बाकी दो की पहचान भी कर ली गयी है, उनकी तलाश की जा रही है. लेकिन उन्होंने आगे जो बताया वो काफी चौंकाने वाला था. क्योंकि पकड़े गए सभी आदतन अपराधी नहीं है, बस पैसे की चाहत में इस घटना को अंजाम दिया और ये उनका पहला अपराध था. इनमें से एक लड़क को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल था, इसलिए उसे पैसों की जरूरत थी. चोरी की घटना में पकड़े गए सभी लड़के स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं, जिसमें कुछ हॉस्टल और किराए के मकाने में रहते हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता: इस चोरी की घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिजीत बुडिउली (उम्र करीब 20 वर्ष), पिता स्व. जयपाल सिंह बुडिउली, ग्राम आसुरा नीचे टोला, झींकपानी थाना, ये वर्तमान में मुफ्फसिल थाना के हेस्साबासा इलाके में रह रहा था. सिद्धार्थ सवैयां उर्फ सुखलाल सावैयां (उम्र करीब 19 वर्ष) पिता सतारी सावैया, ग्राम गितिलिपी टोला- सरजोगुडू, मुफ्फसिल थाना का रहने वाला है.