चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे लौह अयस्क से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में पुलिस हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कसीमबाजार चाैक पर जांच अभियान चला रही थी. माैके पर खान निरीक्षक गणेश चंद्र परीडा, अंचल निरीक्षक व थाना प्रभारी भी माैजूद थे. इस दौरान बड़ाजामदा की ओर से एक ट्रक चाईबासा की ओर आता दिखा. जांच टीम ने उसे राेकने की काेशिश की पर चालक ट्रक काे लेकर आगे निकल गया. जांच टीम ने उसका पीछा कर हाटगहरिया चाैक पर पकड़ लिया. टीम में शामिल खान निरीक्षक ने गाड़ी को चेक की तो उसमें लौह अयस्क लोड था. पकड़े गए चालक और खलासी से लौह अयस्क से संबधित कागजात मांगा गया तो चालक ने हाथ से लिखा चालान प्रस्तुत किया, यह भी दूसरे वाहन का था. चालक ने ट्रक मालिक का नाम डेहरी ओनसोन (रोहतास) निवासी पुष्पेंद्र कुमार सिंह बताया है. दोनों ने बताया कि लौह अयस्क मेदिनीपुर हल्दिया भेजा जा रहा था. हाटगम्हरिया थाना पुलिस ने खान निरीक्षक गणेश चंद्र पारीडा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जमशेदपुर परसुडीह के कीताडीह के रहने वाले ट्रक चालक चंद्रभूषण सिंह उर्फ अमित सिंह और राेहतास (बिहार)के रहने वाले खलासी गुडू कुमार यादव उर्फ राजा कुमार काे जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः जानें, भारत में कृषि अनुसंधान का क्या है इतिहास
साथ ही राेहतास जिला के आनसाेन निवासी ट्रक मालिक पुष्पेंद्र कुमार सिंह, ट्रांसपोर्टर सागर रोड कैरियर शताब्दी टापर साकची, जमशेदपुर के संचालक एवं अलिजा आयरन एण्ड स्टील नोवामुंडी के मालिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
टीम में ये थे शामिल
प्रदीप उरांव- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर
गणेश चंद्र पारीडा- खान निरीक्षक चाईबासा
मनाेज कुमार गुप्ता- झीकपानी अंचल निरीक्षक
हाटगम्हरिया थाना प्रभारी, पुलिस एवं सशस्त्र बल