ETV Bharat / state

मोछू दस्ते से जुड़ा एक माओवादी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल - एसपी अजय लिंडा

पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में नक्सली फंसते जा रहे हैं. चाईबासा पुलिस ने एक माओवादी को जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है. अपने स्वीकारोक्ति बयान में मुठभेड़ में अपनी संलिप्तता और नक्सलियों के सहयोग करने की बात कही है.

Police arrested  Maoist belonging  Mochhu squad
पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:51 PM IST

चाईबासा: टोंटो थाना क्षेत्र के गोरूबाग पहाड़ी और सीमीलोेहार पहाड़ी में माओवादियों के साथ 7 से 10 जून तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी क्रम में पुलिस को मोछू दस्ते के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इसके अलावा सर्च ऑपरेशन में कई सामानों को भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- नक्सली संगठन TSPC ने बीडीओ से मांगी रंगदारी, 1995 में इसी तरह के मामले में एक अधिकारी की कर दी थी हत्या

एक माओवादी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला अंतर्गत टोंटो थाना क्षेत्र के गोरूबाग पहाड़ी और सीमीलोहार पहाड़ी में माओवादियों के साथ पुलिस मुठभेड़ भी हुई. इस अभियान में सीआरपीएफ 174 बटालियन, 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, झारखंड जगुआर, 209 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल की ओर से भाकपा माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया.

सुरक्षा बल और माओवादी मोछू के दस्ते बीच विगत दिनों टोंटो थाना के रेंगड़ाहातु के गोरूबाग पहाड़ी और सीमीलोहार पहाड़ी जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले थे.

उसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. उक्त स्थान से पुलिस ने माओवादियों की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को बरामद किया गया है. पुलिस बल ने मुठभेड़ के दौरान सर्च ऑपरेशन में 9 मोबाइल , 6 काला पिट्ठू, 2 काला डांगरी, 20 मीटर की दो काला प्लास्टिक, 8 छाता, दैनिक उपयोग की कई सामानों को भी बरामद किया गया है.

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस बल ने मुठभेड़ के दौरान ही टोंटो के रेंगड़ा के माओवादी आबील कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. आबील का कहना है कि वह अजय उर्फ बुधरान और मोछू दस्ते से जुड़ा है. 9 जून को हुई मुठभेड़ में वह दस्ते के साथ था और निगरानी का काम कर रहा था. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मुठभेड़ में अपनी संलिप्तता और नक्सलियों के सहयोग करने की बात कही है.

चाईबासा: टोंटो थाना क्षेत्र के गोरूबाग पहाड़ी और सीमीलोेहार पहाड़ी में माओवादियों के साथ 7 से 10 जून तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी क्रम में पुलिस को मोछू दस्ते के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इसके अलावा सर्च ऑपरेशन में कई सामानों को भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- नक्सली संगठन TSPC ने बीडीओ से मांगी रंगदारी, 1995 में इसी तरह के मामले में एक अधिकारी की कर दी थी हत्या

एक माओवादी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला अंतर्गत टोंटो थाना क्षेत्र के गोरूबाग पहाड़ी और सीमीलोहार पहाड़ी में माओवादियों के साथ पुलिस मुठभेड़ भी हुई. इस अभियान में सीआरपीएफ 174 बटालियन, 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, झारखंड जगुआर, 209 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल की ओर से भाकपा माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया.

सुरक्षा बल और माओवादी मोछू के दस्ते बीच विगत दिनों टोंटो थाना के रेंगड़ाहातु के गोरूबाग पहाड़ी और सीमीलोहार पहाड़ी जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले थे.

उसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. उक्त स्थान से पुलिस ने माओवादियों की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को बरामद किया गया है. पुलिस बल ने मुठभेड़ के दौरान सर्च ऑपरेशन में 9 मोबाइल , 6 काला पिट्ठू, 2 काला डांगरी, 20 मीटर की दो काला प्लास्टिक, 8 छाता, दैनिक उपयोग की कई सामानों को भी बरामद किया गया है.

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस बल ने मुठभेड़ के दौरान ही टोंटो के रेंगड़ा के माओवादी आबील कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. आबील का कहना है कि वह अजय उर्फ बुधरान और मोछू दस्ते से जुड़ा है. 9 जून को हुई मुठभेड़ में वह दस्ते के साथ था और निगरानी का काम कर रहा था. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मुठभेड़ में अपनी संलिप्तता और नक्सलियों के सहयोग करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.