चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के कुमरिया गांव की शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर भागाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तनवीर अख्तर मझगांव का रहने वाला है. पुलिस ने महिला को भी मझगांव से बरामद कर लिया है.
शिकायतकर्ता दुलेन तमसोय ने 21 दिसंबर 2020 को कुमारडूंगी थाना में लिखित शिकायत की थी, कि उसकी पत्नी को मझगांव निवासी तनवीर ने बहला फुसलाकर भगा ले गया है, जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया. जानकारी मिली कि आरोपी महिला को लेकर जगह बदल बदलकर रह रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला को मुंबई, कटक, रांची और बड़बिल में घुमाया, उसके बाद उसे लेकर मझगांव लाया था, जिसकी भनक पुलिस को पहले से ही लग गई थी, उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पति ने दर्ज कराया था मामला
घटना की शिकायत महिला के पति ने थाने में दर्ज कराई थी. आरोपी पर महिला के पति ने अपहरण करने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद पुलिस मामले में सक्रिय हुई थी. पुलिस ने आरोपी को मोबाइल के लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: चाईबासाः महिला को बंधक बनाने वाले की जेल रवानगी, मवेशी को लेकर हुआ था विवाद
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में जगन्नाथपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, इंस्पेक्टर झीकपानी मनोरंजन प्रसाद सिंह, एसआई अंकिता सिंह, मझगांव थानेदार एसआई आमिर हमजा के अलावा थाना के रिजर्व गार्ड और सशस्त्र बल शामिल थे.