चाईबासा: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली सुईम्बा गांव में रहकर दिखावे के लिए झोलाछाप डॉक्टर का काम करता था. उसका मुख्य काम नक्सलियों को चिकित्सा, दवाएं उपलब्ध कराना, पुलिस और फोर्स की गतिविधि की खबर नक्सली को देना होता था.
यह भी पढ़ें: यहां स्कूल बंद होने के बाद मुख्य धारा से भटक रहे छात्र, नक्सली बनने की राह पर बच्चे
पुलिस को जानकारी मिली थी कि टोन्टो थाना अंतर्गत पूर्णापानी के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं और किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना मिलते ही एसपी ने थाना प्रभारी को टीम लेकर उस क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी और जिला बल की टीम जैसे ही पूर्णापानी गांव के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति कुछ सामान लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा तो उसके पास से नक्सल साहित्य और पर्चे मिले. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई.
2007-08 से ही बड़े नक्सलियों के संपर्क में था जगत
पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि उसका नाम जगत महतो है और वह सरायकेला के कुचाई थाना क्षेत्र के डोरो गांव का रहने वाला है. टोन्टो थाना क्षेत्र के सुईम्बा गांव में रहकर दिखावे के लिए झोला छाप चिकित्सक का काम करता था. लेकिन, वह पुलिस और फोर्स की गतिविधि की खबर नक्सली को देता है. जगत 2007-08 से ही नक्सली संगठन के बड़े कमांडरों से संपर्क में रहा है जिनमें मुख्यतः कुंदन पाहन, निर्मल, जीवन कंडुलना और महाराज प्रमाणिक जैसे कमांडर हैं. विभिन्न मुठभेड़ के दौरान घायल हुए नक्सलियों का इलाज करता था. पुलिस ने नक्सली को जेल भेज दिया है.