चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र में हुए एक परिवार की सामूहिक हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 4 हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रविवार को जिला के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि 9 दिसंबर को छोटा नागरा थाना क्षेत्र के सोनपी गांव निवासी सिंगा सुरेन उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या हुई थी. उन्होंने बताया कि गांव के ही शंकर सुरीन और उसके चार अन्य दोस्तों ने सभी की हत्या डायन होने के संदेह पर की थी.
इसे भी पढ़ें:- आदिवासियों की परंपरा का स्वाद 'पोड़ोम जिल्लू', बनाने का तरीका बेहद अलग, हर कोई है इसका दीवाना
पुलिस कप्तान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शंकर सुरीन और उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तारी के बाद चारों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले शंकर सुरीन के माता पिता की मौत हो गई थी, शंकर सुरीन को सिंगा और उसकी पत्नी पर डायन बिसाही का शक था. इसी का बदला लेने के लिए इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
बदला लेने के लिए की गई 4 लोगों की हत्या
पुलिस ने बताया कि शंकर सुरीन के मन में यह बैठ गया था कि सिंगा और उसकी पत्नी ने उनके माता-पिता की हत्या की है. इसके लिए शंकर ने सिंगा सुरीन के परिवार को बर्बाद करने का कसम खाई थी. इसी मकसद से शंकर सुरीन ने अपने दोस्तों को बुलाकर हड़िया पीकर अपने घर से टांगी ली और सिंगा सुरीन, उसकी पत्नी और उसके दोनों बच्चों को सोये हुए अवस्था में ही प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद चारों गांव छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने अपने सूचना तंत्र से अपराध में लिप्त चारों का पता लगाकर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद चारों ने अपने अपराध कबूल कर लिया है.