ETV Bharat / state

चाईबासा में महिला को जहरीले सांप ने डसा, समय पर अस्पताल पहुंचाकर पुलिस ने बचाई जान - Snake bites woman in Burugulikera

चाईबासा में 30 वर्षीय महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. ये घटना 20 जून की रात करीब 10 बजे की है. महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई.

Poisonous snake bite woman in Chaibasa
चाईबासा में महिला को जहरीले सांप ने डसा
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 3:40 PM IST

चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा में 30 वर्षीय महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. 20 जून की रात करीब 10 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए पीड़ित महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने में मदद की. जानकारी के अनुसार, बीहड़ में बसे बुरुगुलीकेरा गांव निवासी नाथूराम बुढ़ की पत्नी सत्येंज बुढ़ (30 वर्ष) को शनिवार की देर रात सांप द्वारा डंस लिए जाने की सूचना बुरुगुलीकेरा पिकेट में तैनात सैट-2 के जवान ताराचांद महतो को मिली. जवान ने मोबाइल से इसकी सूचना सोनुआ थाना प्रभारी को दी. सोनुआ पुलिस ने वरीय अधिकारियों से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार महिला को अस्पताल तक लाने की व्यवस्था की.

पुलिसकर्मियों ने की मदद

बुरुगुलीकेरा पिकेट की पुलिस ने बाइक से स्कॉर्ट कर महिला को लोढाई पिकेट तक पहुंचाया. इसके बाद लोढाई पुलिस की टीम ने महिला को स्कॉर्ट कर पंसुवा डैम तक पहुंचाया. सोनुआ पुलिस द्वारा पंसुवा में एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ लाया गया. जहां महिला का उपचार किया जा रहा है. बता दें कि गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत बुरुगुलीकेरा बेहद दुर्गम इलाके में है, जहां से चारपहिया वाहन द्वारा मरीज को अस्पताल लाना संभव नहीं है. पुलिसकर्मियों ने महिला को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता समझते हुए रात में ही उसे उपचार मुहैया कराया. इससे पहले भी सोनुआ और गुदड़ी के पुलिसकर्मियों ने एक गर्भवती महिला को खाट पर ढोकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी.

ये भी पढ़ें: सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- बैद्यनाथ धाम के खोले कपाट वरना खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

11 जून को सांप काटने से युवक की गई थी जान

बता दें कि 11 जून को चाईबासा जिले के कुमारडुंगी में सर्पदंश की घटना घटी थी. यहां अंधविश्वास के चक्कर में पड़ने के कारण एक नौजवान की जान चली गई थी. सांप के डंसने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक कराने में लगे रहे. इस कारण स्थिति गंभीर हाेती गई और युवक ने दम ताेड़ दिया था. घटना कुमारडुंगी प्रखंड के मांड़दा गांव की है. मांड़दा निवासी 18 वर्षीय सुपाय सिंकू बुधवार रात घर के आंगन में जमीन पर साे रहा था. रात करीब 2 बजे एक सांप ने डंस लिया था. युवक की तबीयत बिगड़ने लगी ताे परिजन ओझा काे बुलाकर झाड़फूंक कराने में लग गए. समय बीतते गया और युवक की स्थित खराब हाेती गई. गंभीर स्थिति में दोपहर करीब 2 बजे उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई थी.

मनोहरपुर में थी दो लोग हुए थे सर्पदंश का शिकार

वहीं, मनोहरपुर में भी 11 जून को बच्चे समेत दो लोगों को सांप ने काट लिया था. मनोहरपुर प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर सर्पदंश से एक बच्चा समेत दो की हालत बिगड़ गई थी. दोनों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था. बता दें कि रात मकरंडा गांव में पतरस भूमिज (42) को खाना खाते समय चित्ती सांप ने बाएं पैर में डंस लिया था. दूसरी घटना चिरिया की है, जहां 11 जून को को दाऊद कंडुलना साढे़ 3 साल के बेटे एरिक के साथ नदी में नहा रहे थे, तभी एक सांप ने बच्चे के पैर में डंस लिया था.

चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा में 30 वर्षीय महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. 20 जून की रात करीब 10 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए पीड़ित महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने में मदद की. जानकारी के अनुसार, बीहड़ में बसे बुरुगुलीकेरा गांव निवासी नाथूराम बुढ़ की पत्नी सत्येंज बुढ़ (30 वर्ष) को शनिवार की देर रात सांप द्वारा डंस लिए जाने की सूचना बुरुगुलीकेरा पिकेट में तैनात सैट-2 के जवान ताराचांद महतो को मिली. जवान ने मोबाइल से इसकी सूचना सोनुआ थाना प्रभारी को दी. सोनुआ पुलिस ने वरीय अधिकारियों से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार महिला को अस्पताल तक लाने की व्यवस्था की.

पुलिसकर्मियों ने की मदद

बुरुगुलीकेरा पिकेट की पुलिस ने बाइक से स्कॉर्ट कर महिला को लोढाई पिकेट तक पहुंचाया. इसके बाद लोढाई पुलिस की टीम ने महिला को स्कॉर्ट कर पंसुवा डैम तक पहुंचाया. सोनुआ पुलिस द्वारा पंसुवा में एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ लाया गया. जहां महिला का उपचार किया जा रहा है. बता दें कि गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत बुरुगुलीकेरा बेहद दुर्गम इलाके में है, जहां से चारपहिया वाहन द्वारा मरीज को अस्पताल लाना संभव नहीं है. पुलिसकर्मियों ने महिला को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता समझते हुए रात में ही उसे उपचार मुहैया कराया. इससे पहले भी सोनुआ और गुदड़ी के पुलिसकर्मियों ने एक गर्भवती महिला को खाट पर ढोकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी.

ये भी पढ़ें: सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- बैद्यनाथ धाम के खोले कपाट वरना खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

11 जून को सांप काटने से युवक की गई थी जान

बता दें कि 11 जून को चाईबासा जिले के कुमारडुंगी में सर्पदंश की घटना घटी थी. यहां अंधविश्वास के चक्कर में पड़ने के कारण एक नौजवान की जान चली गई थी. सांप के डंसने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक कराने में लगे रहे. इस कारण स्थिति गंभीर हाेती गई और युवक ने दम ताेड़ दिया था. घटना कुमारडुंगी प्रखंड के मांड़दा गांव की है. मांड़दा निवासी 18 वर्षीय सुपाय सिंकू बुधवार रात घर के आंगन में जमीन पर साे रहा था. रात करीब 2 बजे एक सांप ने डंस लिया था. युवक की तबीयत बिगड़ने लगी ताे परिजन ओझा काे बुलाकर झाड़फूंक कराने में लग गए. समय बीतते गया और युवक की स्थित खराब हाेती गई. गंभीर स्थिति में दोपहर करीब 2 बजे उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई थी.

मनोहरपुर में थी दो लोग हुए थे सर्पदंश का शिकार

वहीं, मनोहरपुर में भी 11 जून को बच्चे समेत दो लोगों को सांप ने काट लिया था. मनोहरपुर प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर सर्पदंश से एक बच्चा समेत दो की हालत बिगड़ गई थी. दोनों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था. बता दें कि रात मकरंडा गांव में पतरस भूमिज (42) को खाना खाते समय चित्ती सांप ने बाएं पैर में डंस लिया था. दूसरी घटना चिरिया की है, जहां 11 जून को को दाऊद कंडुलना साढे़ 3 साल के बेटे एरिक के साथ नदी में नहा रहे थे, तभी एक सांप ने बच्चे के पैर में डंस लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.