ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बेहतर आवास के लिए संजय धरा पुरस्कृत, पीएम मोदी ने किया सम्मानित - Beneficiary Sanjay Dhara awarded for best housing

जमशेदपुर की मानगो नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में लाभुक संजय धरा के आवास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. यह सम्मान उन्हें पीएम की ओर मिला है. इस पर मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने खुशी जाहिर की है.

beneficiary-sanjay-dhara-awarded-for-best-housing-under-prime-minister-housing-urban-scheme
लाभुक संजय धरा को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 9:52 AM IST

जमशेदपुर: मानगो नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में उत्कृष्ट निर्माण के लिए उपलब्धि मिली है. बालिगुमा के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक संजय धरा के आवास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. संजय धरा के आवास में झारखंड की कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है. इसके आधार पर संजय धरा के आवास को झारखंड में प्रथम स्थान मिला है. संजय पेशे से मछुआरा है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, नक्सली ने एक ग्रामीण को मारी थी गोली

पीएम की ओर से मिला सम्मान
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने पर संजय ने बताया कि उनकी हमेशा से ये इच्छा थी कि वो अपना छोटा सा मकान बनाएं, लेकिन महंगाई के कारण वह मकान बना नहीं पा रहे थे. मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान के लिए फॉर्म के बारे में उन्हें पता चला.

Beneficiary Sanjay Dhara awarded for best housing under Prime Minister Housing Urban Scheme
झारखंड कलाकृतियों से सजी भवन

फिर फार्म लेकर आवास के लिए आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि आवेदन स्वीकार होने के बाद हमें किस्त के अनुसार ₹2,25,000 मिल गए और पहले की प्लानिंग के साथ घर बनाया लिया. उन्होंने कहा कि सोचा भी नहीं था इतना सुन्दर आवास बन सकता है कि बेहतरीन घरों में पहचान हो सके. इस पर उन्हें पीएम की ओर से सम्मान मिला है.

Beneficiary Sanjay Dhara awarded for best housing under Prime Minister Housing Urban Scheme
झारखंड कलाकृतियों से सजी भवन

कोरोना की वजह से ऑनलाइन मिला सम्मान

प्रधानमंत्री से पुरस्कृत किए जाने के बाद लाभुक के साथ-साथ परिवार में भी खुशी का माहौल है.परिजन ने बताया कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिला, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उन्हे ऑनलाइन से सम्मान मिला इसका दुख है.

अधिसूचित क्षेत्र समिति ने जताई खुशी
इस सम्मान के लिए संजय धरा को आज प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन पुरस्कृत किया. ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय नगर विकास आवास मंत्री और सचिव की ओर से सांकेतिक रूप से शील्ड देकर पुरस्कृत किया. संजय के आवास को पूरे झारखंड में प्रथम स्थान मिलने पर मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने खुशी जाहिर की है. उन्होने कहा कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि जमशेदपुर के मानगो के संजय के आवास को प्रथम स्थान मिला है.

भारत में 88 लाभुकों का चयन

पूरे भारत में 88 लाभुकों का चयन किया गया था, जिसमें झारखंड से तीन नगर निकाय में मानगो नगर निगम अंतर्गत चयनित आवास को प्रथम स्थान मिला है. संजय के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली राशि को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर एक अच्छा घर बनाना निश्चय ही काबिले तारीफ है.

जमशेदपुर: मानगो नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में उत्कृष्ट निर्माण के लिए उपलब्धि मिली है. बालिगुमा के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक संजय धरा के आवास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. संजय धरा के आवास में झारखंड की कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है. इसके आधार पर संजय धरा के आवास को झारखंड में प्रथम स्थान मिला है. संजय पेशे से मछुआरा है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, नक्सली ने एक ग्रामीण को मारी थी गोली

पीएम की ओर से मिला सम्मान
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने पर संजय ने बताया कि उनकी हमेशा से ये इच्छा थी कि वो अपना छोटा सा मकान बनाएं, लेकिन महंगाई के कारण वह मकान बना नहीं पा रहे थे. मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान के लिए फॉर्म के बारे में उन्हें पता चला.

Beneficiary Sanjay Dhara awarded for best housing under Prime Minister Housing Urban Scheme
झारखंड कलाकृतियों से सजी भवन

फिर फार्म लेकर आवास के लिए आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि आवेदन स्वीकार होने के बाद हमें किस्त के अनुसार ₹2,25,000 मिल गए और पहले की प्लानिंग के साथ घर बनाया लिया. उन्होंने कहा कि सोचा भी नहीं था इतना सुन्दर आवास बन सकता है कि बेहतरीन घरों में पहचान हो सके. इस पर उन्हें पीएम की ओर से सम्मान मिला है.

Beneficiary Sanjay Dhara awarded for best housing under Prime Minister Housing Urban Scheme
झारखंड कलाकृतियों से सजी भवन

कोरोना की वजह से ऑनलाइन मिला सम्मान

प्रधानमंत्री से पुरस्कृत किए जाने के बाद लाभुक के साथ-साथ परिवार में भी खुशी का माहौल है.परिजन ने बताया कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिला, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उन्हे ऑनलाइन से सम्मान मिला इसका दुख है.

अधिसूचित क्षेत्र समिति ने जताई खुशी
इस सम्मान के लिए संजय धरा को आज प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन पुरस्कृत किया. ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय नगर विकास आवास मंत्री और सचिव की ओर से सांकेतिक रूप से शील्ड देकर पुरस्कृत किया. संजय के आवास को पूरे झारखंड में प्रथम स्थान मिलने पर मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने खुशी जाहिर की है. उन्होने कहा कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि जमशेदपुर के मानगो के संजय के आवास को प्रथम स्थान मिला है.

भारत में 88 लाभुकों का चयन

पूरे भारत में 88 लाभुकों का चयन किया गया था, जिसमें झारखंड से तीन नगर निकाय में मानगो नगर निगम अंतर्गत चयनित आवास को प्रथम स्थान मिला है. संजय के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली राशि को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर एक अच्छा घर बनाना निश्चय ही काबिले तारीफ है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.