ETV Bharat / state

चाईबासा के आनंदपुर इलाके में पीएलएफआई के नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पोकलेन में लगाई आग, चालक को भी पीटा

झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बगैर नक्सलियों की इजाजत कोई भी निर्माण कार्य कराना संवेदकों के लिए हमेशा से चुनौती रहा है. कई बार पोकलेन और हाइवा जलाने के मामले आते रहे हैं. ताजा मामला पश्चिम सिंहभूम के आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओनोरकोचा गांव का है. जहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक पोकलेन को फूंक दिया (PLFI Naxalites Set Fire To Poklen In Chaibasa) और चालक की पिटाई भी की है.

PLFI Naxalites Set Fire To Poklen In Chaibasa
Police Investigating The Case
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:12 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओनोरकोचा गांव में पीएलएफआई नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक पोकलेन में आग लगा दी (PLFI Naxalites Set Fire To Poklen In Chaibasa) और पोकलेन में मौजूद चालक की पिटाई भी की है. घटना सोमवार करीब ढाई बजे के आसपास की बतायी जा रही है. सोमवार को पोकलेन के चालक मोतीलाल ने आनंदपुर पुलिस स्टेशन पहुंच कर मामले की जानकारी दी है. वहीं पुलिस जानकारी मिलते ही घटना की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे IED बम, लकड़ी चुनने गए ग्रामीण की मौत

नकाब पहन कर हथियार के साथ पहुंचे से पांच नक्सलीः बताया जाता है कि आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओनोरकोचा गांव में सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. मेसर्स विजया कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोकलेन से सड़क का निर्माण चल रहा था. मौके पर मुंशी एतवा भी मौजूद था. इसी दौरान करीब ढाई बजे हथियार से लैस पांच लोग मौके पर पहुंचे. सभी के चेहरे में नकाब लगा हुआ था. आते ही उनलोगों पोकलेन के चालक मोतीलाल से कहा कि बिना बात किए काम कैसे कर रहे हो (PLFI Naxalites Stop Road Construction In Chaibasa) और गाड़ी बंद कर के नीचे उतरने की बात कही. इसके बाद मोतीलाल जैसे ही गाड़ी बंद कर के नीचे उतरा उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद मुंशी एतवा से नाम आदि पूछ कर पेट्रोल छिड़क कर पोकलेन को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस संबंध में मोतीलाल ने बताया कि वे लोग पेट्रोल साथ में लेकर आये थे. पोकलेन में आग लगाने और मारपीट (PLFI Naxalites Beat Poklane Driver) करने के बाद पांचों लोग पहाड़ी की ओर चले गए. वहीं घटनास्थल पर संचार की कोई सुविधा नहीं होने के कारण मामले की जानकारी आंनदपुर पुलिस को सोमवार की देर शाम को दी गई. जिसके बाद मंगलवार को डीएसपी अजित कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी ललित कुमार दल-बल सहित घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही पोकलेन के चालक मोतीलाल, मुंशी एतवा सहित ठेकेदार आदि से पूछताछ की. वहीं मामले को लेकर डीएसपी अजित कुजूर ने कहा कि अबतक की पड़ताल में कहा जा सकता है कि घटना को पीएलएफआई नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओनोरकोचा गांव में पीएलएफआई नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक पोकलेन में आग लगा दी (PLFI Naxalites Set Fire To Poklen In Chaibasa) और पोकलेन में मौजूद चालक की पिटाई भी की है. घटना सोमवार करीब ढाई बजे के आसपास की बतायी जा रही है. सोमवार को पोकलेन के चालक मोतीलाल ने आनंदपुर पुलिस स्टेशन पहुंच कर मामले की जानकारी दी है. वहीं पुलिस जानकारी मिलते ही घटना की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे IED बम, लकड़ी चुनने गए ग्रामीण की मौत

नकाब पहन कर हथियार के साथ पहुंचे से पांच नक्सलीः बताया जाता है कि आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओनोरकोचा गांव में सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. मेसर्स विजया कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोकलेन से सड़क का निर्माण चल रहा था. मौके पर मुंशी एतवा भी मौजूद था. इसी दौरान करीब ढाई बजे हथियार से लैस पांच लोग मौके पर पहुंचे. सभी के चेहरे में नकाब लगा हुआ था. आते ही उनलोगों पोकलेन के चालक मोतीलाल से कहा कि बिना बात किए काम कैसे कर रहे हो (PLFI Naxalites Stop Road Construction In Chaibasa) और गाड़ी बंद कर के नीचे उतरने की बात कही. इसके बाद मोतीलाल जैसे ही गाड़ी बंद कर के नीचे उतरा उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद मुंशी एतवा से नाम आदि पूछ कर पेट्रोल छिड़क कर पोकलेन को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस संबंध में मोतीलाल ने बताया कि वे लोग पेट्रोल साथ में लेकर आये थे. पोकलेन में आग लगाने और मारपीट (PLFI Naxalites Beat Poklane Driver) करने के बाद पांचों लोग पहाड़ी की ओर चले गए. वहीं घटनास्थल पर संचार की कोई सुविधा नहीं होने के कारण मामले की जानकारी आंनदपुर पुलिस को सोमवार की देर शाम को दी गई. जिसके बाद मंगलवार को डीएसपी अजित कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी ललित कुमार दल-बल सहित घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही पोकलेन के चालक मोतीलाल, मुंशी एतवा सहित ठेकेदार आदि से पूछताछ की. वहीं मामले को लेकर डीएसपी अजित कुजूर ने कहा कि अबतक की पड़ताल में कहा जा सकता है कि घटना को पीएलएफआई नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.