चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बेगुना के पास शनिवार की देर शाम को एक मैक्स पिकअप वैन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने के बाद वाहन में लदे अधिकांश सामान भी जलकर खाक हो गए.
ये भी पढ़ें- खिलौने बनाकर चीन को चुनौती दे रहीं देवघर की महिलाएं, देश के दूसरे राज्यों को भी कर रहीं सप्लाई
ग्रामीणों ने मौके पर तत्परता से पिकअप में पानी डालकर आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के मुताबिक इस मैक्स पिकअप से सोनुआ प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित रहें एक कर्मी के घर का सामान हाटगम्हरिया जा रहा था. इस दौरान यह पिकअप जैसे ही बेगुना मोड़ के पास पहुंची. इसमें शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और पिकअप जलने लगी. पिकअप में आग लगने के बाद ड्राइवर ने उतरकर अपनी जान बचाई. मौके पर ग्रामीणों ने तत्परता से पिकअप में पानी डालकर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक पिकअप काफी जल चुका था और उसमें लदे अधिकांश सामान भी जल गए थे.