ETV Bharat / state

जाली दस्तावेज से लौह अयस्क की ढुलाईः गिरोह का पर्दाफाश, ट्रक के साथ तीन गिरफ्तार - ओड़िशा आयरन ओर

पश्चिम सिंहभूम जिला में जाली दस्तावेज के सहारे लौह अयस्क की ढुलाई करने का मामले में पुलिस ने तीन ट्रक जब्त किया है. साथ ही तीनों ट्रक के चालकों को भी गिरफ्तार किया है.

People who haul iron ore from fake documents arrested in chaibasa
तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 3:42 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम में जाली दस्तावेज के सहारे लौह अयस्क की ढुलाई का मामला सामने आया है. इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 ट्रक जब्त किया है. साथ ही तीनों ट्रक के ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- असंतुलित होकर हाइवा ने प्रखंड कार्यालय के चारदीवारी तोड़ा, चालक फरार

पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को सूचना मिली कि ओडिशा से झारखंड में जाली दस्तावेज बनाकर अवैध लौह अयस्क की ढुलाई चल रही है. सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. झींकपानी थाना के सामने एनच 75-ई पर वाहन चेकिंग के दौरान हाटगम्हरिया से चाईबासा की ओर आ रही ट्रक संख्या जेएच 05 जेड 5771, जेएच 05 एडी 7620 और जेएच 05एए 8171 को अवैध लौह अयस्क को फाइंस जाली दस्तावेज के साथ पकड़ा गया.

इस मामले में झींकपानी थाना कांड दर्ज कर उन तीनों ट्रक के मालिक एवं चालक, ट्रांसपोर्टर, क्रेता एवं विक्रेता की विरूद्ध अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. गिरफ्तार तीनों ट्रक चालक आमिर अंसारी, मोहम्मद पप्पू और निजाम खान पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के निवासी है. पुलिस ने इनके पास से तीन ट्रक, तीनों ट्रक के निबंधन प्रमाण पत्र, लौह अयस्क फाइंस के जाली दस्तावेज, 2 मोबाइल तथा 1045 रुपये बरामद हुए हैं.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम में जाली दस्तावेज के सहारे लौह अयस्क की ढुलाई का मामला सामने आया है. इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 ट्रक जब्त किया है. साथ ही तीनों ट्रक के ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- असंतुलित होकर हाइवा ने प्रखंड कार्यालय के चारदीवारी तोड़ा, चालक फरार

पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को सूचना मिली कि ओडिशा से झारखंड में जाली दस्तावेज बनाकर अवैध लौह अयस्क की ढुलाई चल रही है. सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. झींकपानी थाना के सामने एनच 75-ई पर वाहन चेकिंग के दौरान हाटगम्हरिया से चाईबासा की ओर आ रही ट्रक संख्या जेएच 05 जेड 5771, जेएच 05 एडी 7620 और जेएच 05एए 8171 को अवैध लौह अयस्क को फाइंस जाली दस्तावेज के साथ पकड़ा गया.

इस मामले में झींकपानी थाना कांड दर्ज कर उन तीनों ट्रक के मालिक एवं चालक, ट्रांसपोर्टर, क्रेता एवं विक्रेता की विरूद्ध अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. गिरफ्तार तीनों ट्रक चालक आमिर अंसारी, मोहम्मद पप्पू और निजाम खान पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के निवासी है. पुलिस ने इनके पास से तीन ट्रक, तीनों ट्रक के निबंधन प्रमाण पत्र, लौह अयस्क फाइंस के जाली दस्तावेज, 2 मोबाइल तथा 1045 रुपये बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.