चाईबासा: शहर में झारखंड राज्य सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों जैसे मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चत कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत प्रशासन ने दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए गश्ती दल का गठन किया है.
झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा की तरफ से संयुक्त रूप से चाईबासा शहरी क्षेत्र के लिए दो पालियों के लिए अलग-अलग गश्ती दल का गठन किया गया है. यह टीम जिले में सामाजिक दूरी और लोगों के मास्क लगाने का पालन सुनिश्चत कराएगी. सभी गश्ती दल में एक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी शामिल किए गए हैं. गश्ती दल के संपूर्ण कामकाज पर निगरानी रखने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर एवं चाईबासा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे को नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन मनाई जाएगी JRD टाटा की जयंती, कोरोना के कारण वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होंगे कार्यक्रम
आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत की जाएगी कार्रवाई
गश्ती दल की तरफ से शहरी क्षेत्रों में बिना मास्क लगाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फिट की दूरी के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही काउंसलिंग के लिए शहर में चिन्हित कैंप जेल ले जाया जाएगा.
बालिका उच्च विद्यालय को बनाया गया कैंप जेल
इस कार्य के लिए एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय, चाईबासा को कैंप जेल के रूप में जिला प्रशासन की तरफ से चिन्हित किया गया है. गश्ती दल की तरफ से सुगमता से कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए चाईबासा शहर को चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है.