चाईबासा: पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर महान आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. माओवादी घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल देकर कर सम्मानित भी किया गया. शहीदों के परिजनों को उनकी परेशानियों और कठिनाई को सुनकर निराकरण करने आश्वासन दिया गया. इस समारोह में पिछले 1 साल में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई.
![paid-tribute-to-martyr-jawan-on-police-memorial-day-in-chaibasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9259166_pic.jpg)
इसे भी पढ़ें:- 'सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' अभियानः चयन किए गए 90 वृद्धजन, राशन गाड़ी को डीसी ने दिखाई हरी झंडी
समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र चाईबासा राजीव रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, समादेष्टा सीआरपीएफ 174 बटालियन डॉ प्रेम चंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथूसिंह मीणा, सदर अमर कुमार पांडे के अलावा अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे.