चाईबासा: जिले के सोनुवा-गुदड़ी मेन रोड पर स्थित कुटिपी गांव में एक ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में एक बच्चे और एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जिसमें एक का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि दूसरे का इलाज सोनुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृतक की पहचान 12 वर्षीय संजीव महली और 26 वर्षीय निरंजन महली के रूप में हुई है.
इसे भी पढे़ं: चाईबासाः ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत, वन विभाग की टीम और मालगाड़ी चालक में नोकझोंक
ट्रैक्टर पलटने से ललित महली और भीम महली घायल हो गए हैं. ललित महली को अधिक चोट लगी है. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. सभी लोग लोढ़ाई गांव में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम से ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे.