चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल की ओर से निरंतर नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान और क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग कार्यक्रमों से कई सफलताएं मिल रही है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान
चाईबासा पुलिस को विभिन्न स्रोतों से बंदगांव थाना क्षेत्र के खंडा गांव स्थित पहाड़ी क्षेत्र में जिदन गुड़िया, शनीचर सुरीन और अजय पूर्ती के दस्ते की भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्यवाई के लिए सीआरपीएफ 60 बटालियन और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल मे एक संदिग्ध को पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम जकरियास हेंब्रम बताया है, साथ ही उसने प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के जिदन गुड़िया और शनिचर सुरीन के दस्ते के लिए ठेकेदारों से लेवी वसूलने, राशन सामग्री पहुंचाने और पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें-करिया मुंडा बोले-अलग धर्म कोड के लिए आदिवासियों का एकमत होना जरूरी, प्रदेश सरकार कर रही सिर्फ राजनीति
कई सामान बरामद
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से BAOFENG कंपनी का वायरलेस सेट और चार्जर, चोरी की एक बाइक, पीएलएफआई का दो पर्चा, जिसमें लाल रंग से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट लिखा हुआ बरामद किया है. इस संबंध में बंदगांव थाना में भारतीय दंड संहिता और सीएलए एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.